Pakistan banned Indian Movies: भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने अपने देश में भारतीय फिल्मों टीवी कमर्शियल्स पर बैन लगा दिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अब इतनी आसानी से सुलझने वाले नहीं हैं. दोनों देशों के बीच लकीर बढती जा रही है और इसका जिम्मेदार कोई और नहीं पाकिस्तान ही है. आतंकवाद को शरण देने में पाकिस्तान हमेशा आगे रहा है.
पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 भारतीय जवान हहिद हो गए. इस घटना के बाद पूरा देश गुस्से में था. भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में अब ऐसी कड़वाहट आई है, जो शायद कभी दूर ना हो सके.
भारत ने पाकिस्तान से हर रिश्ता तोड़ना शुरू कर दिया है. पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है. कई भारतीय निर्माताओं ने पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है.
26 फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने POK में आतंकी कैम्पस पर एयर स्ट्राइक की. इस एयर स्ट्राइक में 300 आतंकी मारे गए. इंडियन एयरफोर्स की इस कार्यवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है.
बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों को बैन कर दिया है. एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने कहा कि सिनेमा प्रदर्शकों एसोसिएशन ने भारतीय कंटेंट का बॉयकॉट करने का फैसला लिया है.
अब कोई भी भारतीय फिल्म या कंटेंट पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगा. साथ ही उन्होंने पीईएमआरए को भारत के विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Choudhary Fawad Hussain, Pakistan I&B Minister: Cinema Exhibitors Association has boycotted Indian content, no Indian movie will be released in Pakistan. Also have instructed PEMRA to act against made in India advertisements. (file pic) pic.twitter.com/UspJsa43tj
— ANI (@ANI) February 26, 2019
गौरतलब है कि इंडियन सिने एसोसिएशन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तानी कलाकारों को भारत का वीजा ना देने के लिए लेटर लिखा है. साथ ही पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्मों को बैन करने की बात की है.
आपको बता दें पुलवामा हमले के विरोध में भारतीय फिल्ममेकर्स ने टोटल धमाल, लुका छिपी, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज ना करने के फैसला लिया था. अब पाकिस्तान ने अपने देश में भारतीय फिल्मों पर बैन लगा दिया है.