Mehwish Hayat: जबसे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के बारे में भनक लगी है कि वह पाकिस्तान के कराची में कहीं दुबक के बैठा है, तबसे तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. भारतीय मीडिया में खबरें हैं कि वह आजकल पाकिस्तान की बला की खूबसूरत एक्ट्रेस महविश हयात से इश्क लड़ा रहा है.
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने पकिस्तान को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि भारत कई बार दाऊद के खिलाफ सबूत पेश कर चुका है, मुंबई बम ब्लास्ट का मुख्य अभियुक्त मोस्टवांटेड पाकिस्तान में कहीं छुपा है, इस बात का भी यकीन भारत को है लेकिन आतंक को शरण देने वाला पाकिस्तान हमेशा मुकर जता है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बना तो आखिर पाक ने यह बात स्वीकार कर ही ली.
बीजेपी के दिग्गज नेता ने पाक को कहा कि दाऊद को तुरंत भारत को सौंपा जाए, ताकि उसके कारनामों का हिसाब किताब हो चुके. आपको बता दें पाक मीडिया के ‘द न्यूज’ की एक खबर ने खुलासा किया था कि पाक गवर्नमेंट ने UNSC द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुपालन में आतंकी समूहों के 88 आकाओं व सदस्यों पर प्रतिबंध लगाया है, इन सभी की प्रॉपर्टीज व बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए गए थे.
एक हद तक अब सच सामने आ चुका कि दाऊद पाकिस्तान में ही कहीं छुपा है, क्राइम वर्ड का यह सौदागर क्रिकेट और सिनेमा का भी बहुत शौकीन रहा है. कहा जाता है जब वह मुंबई में रहा करता था तो वह बॉलीवुड फिल्मों में पैसा लगाया करता था, सूत्रों की मानें तो यह शौक पाकिस्तान में भी जारी है.
पाकिस्तान की 37 वर्षीय एक्ट्रेस महविश हयात (Mehwish Hayat) आजकल सुर्खियों में हैं, उनको पिछले साल पाकिस्तान में सबसे बड़ा सम्मान में से एक ‘तमगा-ए-इम्तियाज’ दिया गया, पाकिस्तान की आवाम ने औसत दर्जे की आर्टिस्ट बताकर इसपर सवाल खड़े किए थे, तब खबर फैली कि कराची में किसी रसूखदार का इसमें हाथ है. यही वजह है कि इन दिनों 27 साल छोटी उम्र की महविश का चक्कर दाऊद से बताया जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/CETyNjontfG/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CDCFmZpnN5U/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B7gTEaMFq0t/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B9ExTYuo0x5/?utm_source=ig_web_copy_link