Malala Yousafzai Trolled: जम्मू एंड कश्मीर पर बोली मलाला युसूफजई, भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई लताड़.
नोबेल शांति पुरस्कार सम्मानित पाकिस्तान की मलाला युसूफजई (Malala Yousafzai) ने भारत सरकार के खिलाफ इस तरह उगला जहर, उन्होंने जम्मू कश्मीर की वर्तमान हालात को बढ़ा चढ़ा कर पेश करने की कोशिश की और संयुक्त राष्ट्र से की अपील.
ऑफिशियल ट्विटर पेज से बैक टू बैक ट्वीट के माध्यम से नोबेल पुरस्कार विजेता ने जो ट्वीट किए वह इंडियन यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आए. मलाला ने संयुक्त राष्ट् को टैग करते हुए आग्रह किया वे इस मामले में आएं, जे&के के स्कूली बच्चों की मदद करें.
वह कहती हैं ‘मैं संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर में शांति की दिशा में काम, कश्मीर के लोगों की आवाज सुनने और बच्चों को सुरक्षित स्कूल जाने में मदद के लिए अपील करती हूं’.
भारत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पत्रकारों, मानवाधिकार वकीलों, स्टूडेंट्स व सभी कश्मीरियों से हालात के बारे में बात की तो सबने मौजूदा हालात पर नाराजगी जाहिर की.
मलाला के ट्वीट्स पर नेताओं, पत्रकारों व सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर भड़ास निकली, बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने उन्हें दोगला बताते हुए रिप्लाई किया कि, पाकिस्तान में मौजूद अल्संख्यकों के बारे में कुछ बोलो.
मलाला, कश्मीर मुद्दे पर बोलने की वजह से आज ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. कुछ इस तरह मिले जवाब:
https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1173162796869046272
https://twitter.com/JackNap11083161/status/1172974869878730753
https://twitter.com/ShobhaBJP/status/1173087784426340352
कुछ दिन पहले आईफोन 11 लॉन्च के मौके पर मलाला ने अपने सूट से उसका डिजाइन मैच करते हुए मजाकिया ट्वीट किया था, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माथिरा खान सहित पाक के कई लोगों ने उन्हें जम्मू कश्मीर के मुद्दे की याद दिला दी.
Is this just a coincidence that I wore this dress on the same day as Apple iPhone 11’s launch #iPhone11 pic.twitter.com/k6s4WM4HKq
— Malala (@Malala) September 10, 2019