Lucknow: कहा जाता है कभी कभी सम्पन्न व्यक्ति भी अपनी बुरी आदतों से मजबूर होते है, जैसे आप यहां देख सकते हैं एक नौजवान पुलिसकर्मी को आखिर ऐसी हरकत करने की क्या जरूरत पड़ी होगी.
सोशल मीडिया पर लखनऊ की यह घटना तेजी से वायरल हो रही है, जहां पुलिस ने ही चोर जैसी शातिरता को आजमाने की कोशिश की है लेकिन जब खुलासा हुआ तो पब्लिक ने पूरा गुस्सा इस पुलिसवाले पर निकाल दिया. आप देख सकते हैं किस तरह चोरों को पकड़ने के लिए नियुक्ति हुए नौजवान ने पुलिस डिपार्टमेंट की थू थू कर दी.
इस शख्स ने एक नहीं बल्कि कई कपड़े पुलिस की वर्दी के आड़ में चोरी करने की योजना बनाई लेकिन वह नाकाम रहा, अच्छा हुआ वह नाकाम रहा नहीं तो कितने ऐसे मानसिकता वालों को हौंसला मिलता, हां इसी बुरी तरह बेइज्जत होने के बाद सबक कईयों को मिला होगा.
इस तरह की कई घटनाएं आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं लेकिन पुलिस का मामला शायद पहले कभी सुनने में आया हो. रिपोर्ट की मानें तो पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है व उसके खिलाफ जांच के आदेश दी गए हैं. यह सिपाही हुसैनगंज चौराहे पर स्थित वी-मार्ट में गया, जो शर्ट उसे पसंद आई उसने वर्दी के आड़ में छिपाने की कोशिश की.
जैसे जी एग्जिट होने लगा तो बारकोड के कारण सायरन बजने लगा और उसकी चोरी धरी की धरी रह गई. कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह चोरी व ऊपर से सीना जोरी करने लगा, इतने में उसकी धुलाई शुरू हुई और पुलिस को कॉल किया गया, इंस्पेक्टर हुसैनगंज दिनेश कुमार बिष्ट मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे मामला शांत किया.
ट्विटर यूजर द्वारा घटना की विडियो व उससे रिलेटेड खबर साझा की गई है, जनभारत टाइम्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
मॉल में सिपाही की पिटाई का मामला, पिटाई करने वालो के खिलाफ कार्रवाई, गार्ड, मैनेजर और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
हुसैनगंज स्थित V-मार्ट के गार्ड और मैनेजर मुकदमा दर्ज, 323, 504 समेत अन्य धाराओं में केस, कपड़े चोरी के आरोप में हुई थी पिटाई, कमिश्नर ने सिपाही को किया था सस्पेंड https://t.co/5wpBeRjt41
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) February 26, 2021