Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान कर दिया है. अप्रैल और मई में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. Lok Sabha Election 2019 Result Date: नतीजे 23 मई को आएंगे.
देश के अगले प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान 23 मई को होगा. जी हाँ, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान कर दिया है. इसी के साथ पिछले कई महीनों से देश की जनता जिस दिन का इंतजार कर रही थी, वो दिन अब बाद आने ही वाला है.
आज शाम पांच बजे चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया. अप्रैल और मई में 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे.
11 अप्रैल को पहला चरण होगा. इस चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा. 19 मई को आखिरी चरण में 8 राज्यों में 59 सीटों पर मतदान होगा. नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.
जानिए, कब कहां पर होंगे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान – Lok Sabha Election 2019 Date
पहला चरण (11 अप्रैल) – 91 सीटों: आंध्र प्रदेश (25 सीटें), अरुणाचल प्रदेश (2 सीटें), असम (5 सीटें), बिहार (4 सीटें), छत्तीसगढ़ (1 सीटें), जम्मू-कश्मीर (2 सीटें), महाराष्ट्र (1 सीट), मेघालय (1 सीट), मिजोरम (1 सीटें), ओडिशा (4 सीटें), सिक्किम (1 सीट), तेलंगाना (17 सीटें) त्रिपुरा (1 सीट), उत्तर प्रदेश (8 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), पश्चिम बंगाल (2 सीटें), अंडमान निकोबार (1 सीट), लक्षद्वीप (1 सीट)
दूसरा चरण (18 अप्रैल) – 91 सीटें: असम 5, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 3, जम्मू-कश्मीर 2, कर्नाटक 14, महाराष्ट्र 10, मणिपुर 1, ओडिशा 5, तमिलनाडु 39, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 8, पश्चिम बंगाल 3, पुद्दुचेरी 1
तीसरा चरण (23 अप्रैल) – 115 सीटें: असम 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7, गुजरात 26, गोवा 2, जम्मू-कश्मीर 1, कर्नाटक 14, केरल 20, महाराष्ट्र 14, ओडिशा 6, उत्तर प्रदेश 10, पश्चिम बंगाल 5, दादर नागर हवेली 1, दमन दीव 1.
चौथा चरण (29 अप्रैल) – 71 सीटें- बिहार 5, जम्मू-कश्मीर 1, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 6, महाराष्ट्र 17, ओडिशा 6, राजस्थान 13, उत्तर प्रदेश 13, पश्चिम बंगाल 8
पांचवां चरण (6 मई) – 51 सीटें- बिहार 5, जम्मू कश्मीर 2, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 7, राजस्थान 12, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 7
छठवां चरण (12 मई)– 59 सीटें- बिहार 8, हरियाणा 10, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 8, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 8, दिल्ली 7
सातवां चरण (19 मई)– 59 सीटें- बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चरण: Lok Sabha Election 2019 Schedule
पहला चरण | 11 अप्रैल | 20 राज्य | 91 सीट |
दूसरा चरण | 18 अप्रैल | 13 राज्य | 97 सीट |
तीसरा चरण | 23 अप्रैल | 14 राज्य | 115 सीट |
चौथा चरण | 29 अप्रैल | 9 राज्य | 71 सीट |
पांचवां चरण | 6 मई | 7 राज्य | 51 सीट |
छठवां चरण | 12 मई | 7 राज्य | 59 सीट |
सातवां चरण | 19 मई | 8 राज्य | 59 सीट |
मतगणना | 23 मई |
यहाँ पढ़े लोकसभा चुनावों से जुड़ी कुछ ख़ास घोषणाएं
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की घोषणा करते हुए कहा कि इस सभी बूथों पर पोलिंग के दौरान वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी हर उम्मीदवार को देनी होगी.
नक्सल प्रभावित इलाकों में एक साथ चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, ‘ हमने यह कोशिश की है कि कई राज्यों के नक्सल प्रभावित इलाकों में एक साथ चुनाव कराया जाए. जैसे ही नक्सल प्रभावित राज्य में चुनाव हो जाएंगे, उसके बाद उन इलाकों में तैनात सुरक्षाबलों को अन्य राज्यों में तैनात किया जाएगा.
Sunil Arora, Chief Election Commissioner: We have tried to cover left-wing affected areas of various states at one go (in #LokSabhaElections2019). Once the left-wing affected states get covered which require much more force, then those forces can move to other areas. pic.twitter.com/kEcenhjrTF
— ANI (@ANI) March 10, 2019
चुनाव का ऐलान होते ही प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया. मोदी ने लिखा, ‘चुनाव आ गए. यह लोकतंत्र का उत्सव है. मैं सभी भार्तियीं से अपील करता हूं कि वह 2019 लोकसभा में हिस्सा लें. मैं उम्मीद करता हूं कि इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान होंगे. मैं खासकर पहली बार वोट डालनेवालों को कहूंगा कि बड़ी संख्या में आकर वोट करें.’
The festival of democracy, Elections are here.
I urge my fellow Indians to enrich the 2019 Lok Sabha elections with their active participation. I hope this election witnesses a historic turnout.
I particularly call upon first time voters to vote in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2019
कार्यक्रम (Lok Sabha Election 2019) बनाते हुए सभी बातों का ध्यान रखा गया
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव का कार्यक्रम बनाते समय, परीक्षा कार्यक्रमों और त्योहारों का ध्यान रखा गया है. साथ ही देश से जुड़े कई अन्य इवेंट्स को भी ध्यान ने रखा गया है.
प्रदूषणमुक्त हो चुनाव प्रचार सामग्री
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी पार्टियों और प्रत्याशियों से प्रदुषणमुक्त चुनाव प्रचार सामग्री इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं. प्रचार, प्रसार के लिए किसी भी ऐसी चीज़ का प्रयोग करने से मनाही की गई है, जिससे पर्यावरण को नुकसान हो.
Sunil Arora, CEC: Commission has also directed political parties/candidates to desist from using environmentally hazardous publicity material&promote usage of eco friendly substances for preparation of election campaign material, this is a kind of appeal to everybody. pic.twitter.com/dG3FPeJpkH
— ANI (@ANI) March 10, 2019
आचार संहिता लागू
चुनाव कार्यक्रम (Lok Sabha Election 2019) की घोषणा होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होते ही अब सरकार के हाथ से पॉवर छिन गई है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होगा.