Kangana vs Thackeray Sarkar: कंगना रनौत और संजय राउत की जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है, कल कंगना रनौत अपने सपनों की नगरी मुंबई में कदम रखने जा रही है, केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा रही है.
बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को पूरे देश से भरी समर्थन मिल रहा है साथ ही करणी सेना ने भी वादा किया है कि वह हिमांचल की बेटी और देश का गौरव कंगना की सुरक्षा में तत्पर रहेंगे. करणी सेना के नेता जीवन सोलंकी ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि वह एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट से घर तक छोड़ेंगे.
एक तरफ जहां शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) इस बात पर अड़े हैं कि कंगना रनौत को POK वाले कमेंट के लिए माफी मांगनी चाहिए तो दूसरी तरफ कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया है, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) द्वारा ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स पर जबरदस्ती नपाई की जा रही है.
महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कंगना का कहना है पिछले 15 सालों में मेहनत की कमाई से उन्होंने अपना खुद का ऑफिस खोला है, खुद निर्माता वाला सपना उन्हें टूटता नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें लगता है शिवसेना की सरकार उनसे दुश्मनी के चलते इसे तहस नहस कर देगी.
बीएमसी (BMC) ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस पर अवैध निर्माण का नोटिस चिपका डाला है, वह मानती है न कि सरकार की आलोचना करना कंगना रनौत के लिए मुसीबत बनती जा रही है. कंगना 9 सितम्बर को मुंबई पहुंच तो रही हैं लेकिन उन्हें 14 दिन तक क्वारंटीन करने की तैयारी चल रही है.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303205093257273346
BMC नोटिस ट्विटर पर शेयर किया साझा.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1302903789339340800
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1302901679969300480