Farmers’ Protest: मीका सिंह, दिलजीत दोसांझ, गिप्पी ग्रेवाल, एमी विर्क, जापजी खैरा जैसे नामी पंजाबी कलाकारों का किसानों के साथ उतरना कंगना रनौत को आखिरकार चुप करा गया. मीका ने तंज कसते हुए यह तक कह दिया कि ऋतिक, रणवीर और करण जौहर को कुछ भी कहने से आप बच सकते हो लेकिन इधर नहीं.
ट्विटर पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को खूब खरी खोटी सुनाने के बाद मशहूर पंजाबी व बॉलीवुड स्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) सिंघु बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में जा पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार से गुजारिश की और कहा किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना हक मांग रहे हैं, जो इन्हें मिलना चाहिए.
कुंडली बॉर्डर पर महिला किसानों के बीच जापजी खैरा (Japji Khaira) भी पहुंची, कंगना रनौत का जिक्र आने पर वह बोली जिस हालात में यह महिलाएं रह रही हैं और अपने हक की मांग कर रही हैं, एक बार यहां आकर देखो तब पता चलेगा जमीनी हकीकत क्या है.
खैर कंगना ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया है जिसपर दिलजीत ने आपत्ति जताई थी, शाहीन बाग की बिल्किस बानो व किसान आंदोलन की महिंदर कौर पर विवादित टिप्पणी करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस इस बहस को क्विट भी कर चुकी हैं लेकिन मीका सिंह व अन्य पंजाबी स्टार्स उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
कंगना (Kangana Ranaut) को ट्वीट में टैग करने के साथ ही उन्होंने खूब खरी खोटी सुनाई है, उन्होंने एक्ट्रेस को चेतावनी दी कि बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज को बोलकर आप निकल लेते हो लेकिन इधर पंगा मत लो, किसानों के समर्थन में बॉलीवुड के टॉप पॉप सिंगर मीका लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
Saada intention hain to support our farmers, so let’s focus there. She is crazy, so let her live her life. Beta @KanganaTeam when target soft people like @karanjohar @RanveerOfficial @iHrithik or other celebs from Bollywood you get away with it but Puttar ji iss taraf mat aao. https://t.co/sWS9WHtTSd
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 4, 2020
Aap apne betuke tweets karo we don’t have any problem par sadi gali bhulke vi na ana. https://t.co/d0TaS3sj6x
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 4, 2020
कंगना रनौत पर एक के बाद एक पंजाबी कलाकार भारी पड़ रहा है.
मशहूर पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ पहुंचे सिंघु बॉर्डर
किसानों को दिया अपना समर्थन
दिलजीत दोसांझ हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत से ट्विटर पर भिड़कर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं pic.twitter.com/b1BUZLOIDm
— Sharad Sharma (@sharadsharma1) December 5, 2020
View this post on Instagram