Kangana slams Shehla: कंगना रनौत देश के हर छोटे बड़े मुद्दे पर अपने विचार प्रकट करती हैं, आज की सबसे ज्यादा हैरान करने वाली खबर पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दे डाली है. पिता अब्दुल राशिद शोरा के आरोपों के बाद पूर्व जेएनयू छात्रनेता शेहला शक के घेरे में आ गयी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन जेएनयू के छात्रनेता रह चुके कन्हैया कुमार, उमर खालिद व शेहला राशिद को खरी खोटी सुनाते हुए नजर आती हैं, टुकड़े टुकड़े गैंग संबोधित कर वह अक्सर उन पर तंज कसती हैं. इस बार जब घर के सदस्य ने ही शहला राशिद (Shehla Rashid) पर गंभीर आरोप लगा दिए तो कंगना रनौत कहां चुप रहती.
पिता अब्दुल राशिद शोरा ने बेटी पर आतंकी गतिविधियों का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा NIA द्वारा गिफ्तार जहूर वताली (Zahoor Watali) व राशिद इंजिनियर (Rashid Engineer) से भी शेहला के तार हैं. उन्होंने दावा किया कि बेटी की राजनीतिक एंट्री के लिए खुद उन्हें 3 करोड़ का ऑफर मिला था.
इसी बात बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिर एक बार चित परिचित अंदाज में सोशल मीडिया पर आक्रोशित नजर आई, उन्होंने शाहीन बाग में प्रोटेस्ट कर रहे दादी को अवार्ड मिलने पर कई तंज कस दिए हैं.
इस बार भी उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘देशद्रोह से आपको पैसा, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, मित्र, सहयोग सब कुछ मिलेगा, मगर देशप्रेम से आपको दुश्मन मिलेंगे,संघर्ष मिलेगा, पूर्वजों की सभ्यता की लड़ाई विरासत में मिलेगी,आपकी ज़िंदगी है आपका निर्णय होना चाहिए,समझदारी की ज़िंदगी जीनी है या मूर्खता की? मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं‘.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1333631462441009153
वहीं शेहला ने अपने पिता द्वारा लगाए आरोपों का खंडन ट्विटर के माध्यम से ही किया है, उन्होंने पिता पर ही गैरजिम्मेदार, हिंसक होने का आरोप लगाया है.