Kangana Ranaut against Reservation: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले से अलग अब कंगना रनौत ने आरक्षण के खिलाफ जंग शुरू कर दी है, इस लड़ाई में जहां कुछ लोग उनका साथ दे रहे हैं तो कुछ उनकी सोच को जातिवादी बता रहे हैं.
आपको बता दें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने टीम के माध्यम से आजकल सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं, वर्तमान में वह कोरोना काल व लॉकडाउन की वजह से अपने होम टाउन हिमांचल प्रदेश में हैं, बेहतरीन प्रक्रितक दृश्यों व साग सब्जियों का आनंद ले रही हैं. नवंबर में दो भाइयों की साथ में शादी है जिसके लिए वह उत्साहित हैं.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता के वकील विकास सिंह ने उनपर आरोप लगाए हैं कि कंगना सुशांत के नाम पर अपना उल्लू सीधा कर रही हैं, कंगना जो दावे कर ही हैं उसका सुशांत सिंह की सुसाइड से कोई लेन देन नहीं है. आजकल वह सुशांत के बारे में कम जबकि आरक्षण को लेकर ज्यादा बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं.
कंगना ने जाति के आधार पर आरक्षण मिलने को गलत बताया है, उनका कहना है काबिल लोग ही देश को संभालें व टॉप पर पहुंचें तो अच्छा है. किसी ने उन्हें जवाब दिया कि देश आगे बढ़ चुका है, खुद को राजपूत-राजपूत कहना पिछड़ी मानसिकता को दर्शाता है, यह कहना छोड़ दो.
कंगना ने जवाब दिया है कि ‘क्यों छोड़ दूँ जी? हमारे घरों में PHD भी गर्व से खेती करते हैं, हम ज़मींदारों की ज़मीनें ना जाने कितने पीढ़ियों में बाँटती हैं फिर भी हम हाथ नहीं फैलते,मेरी बहन के पास 4 डिग्रियाँ हैं , यूनिवर्सिटी टॉपर है,भाई के पास 3 डिग्रियाँ हैं फिर भी जॉब नहीं, हम अपने दम पे आगे आते हैं‘.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1297772334875578368
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1297586017273147392
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1297580916441853953
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1297549031078375426
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1297544252444913665