Kanagna Ranaut: देश के हर छोटे बड़े मुद्दे पर बेबाक बोलने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों बेहद अकेला महसूस करने लगी हैं, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से फैंस से आग्रह किया है कि जिस तरह वह सबके लिए आवाज उठाती हैं उसी तरह आज उन्हें सपोर्ट की जरूरत है.
दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) संसोधित नागरिकता कानून, राम मंदिर से लेकर किसान आंदोलन तक सभी मुद्दों पर सरकार का समर्थन करते हुए कई बार अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर चुकी हैं, यही वजह है कि बीजेपी को छोड़कर अन्य पार्टियों के समर्थकों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हैं.
इस बीच एक्ट्रेस के खिलाफ राजद्रोह व देशद्रोह जैसे कई मामले दर्ज हो चुके हैं, कल बहन के साथ मुंबई के उपनगर स्थित पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस व बहन रंगोली से 2 घंटे से ज्यादा पूछताछ हुई जिसके बाद एक्ट्रेस थोड़ा दुखी नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो साझा करते हुए बताया कि गैरकानूनी तरीके से उनका घर तोड़ा गया, हंसने तक के लिए उनपर केस किया जा रहा है.
उनपर राजद्रोह व सांप्रदायिक द्वेष फैलाने के आरोप लगे हैं लेकिन एक्ट्रेस कहती हैं उन्हें अपने विचार साझा करने की सजा दी जा रही है, इस मामले में उन्हें दोबारा पूछताछ की जानी है. यही वजह है कि एक्ट्रेस खुद को अकेला महसूस कर रही हैं, उन्होंने फैंस से कहा कि ‘क्यों मुझे मानसिक, भावुक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, मुझे देश से ये जवाब चाहिए. मैं आप सबके लिए खड़ी रही और अब वक्त आ गया है कि आप मेरे लिए आवाज उठाएं’.
एक अन्य पोस्ट में वह लिखती हैं ‘अगर आप भारत के खिलाफ हैं तो आपको खूब समर्थन मिलता है, अवार्ड मिलते हैं, वाह वाही मिलती है. अगर आप राष्ट्रवादी हैं तो आप अकेले पड़ जाते हैं’.
Why am I being mentally, emotionally and now physically tortured? I need answers from this nation…. I stood for you it’s time you stand for me …Jai Hind 🙏 pic.twitter.com/qqpojZWfCx
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 8, 2021
If you are anti India you will find lot of support, work/rewards, and appreciation. If you are a nationalist then you will have to stand alone, be your own support system and appreciate your own integrity. After hours of grilling at police station on my way to Bhopal #Dhaakad pic.twitter.com/BqGrldzBvx
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 8, 2021
