IPS VC Sajjanar: शुक्रवार सुबह की शुरुवात एक बड़ी खबर के साथ हुई, 27 नवंबर की रात को हुई घटना ने देशवासियों में आक्रोश भर दिया था. बढ़ते अपराधों से परेशान लोगों ने कई कैम्पेन चलाए, हर मशहूर आवाज ने मृतका के लिए सोशल मीडिया व मीडिया के माध्यम से न्याय की मांग की.
घटना के नवें दिन पुलिस ने सुबह 3 से 6 बजे के बीच घटना के दृश्य को रीक्रिएट करना चाहा, पुलिस कमिश्नर IPS वीसी सज्जनार (VC Sajjanar) द्वारा लीड की जा रही टीम गाड़ी में चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई. एनएच-44 चंदनपल्ली, शादनगर पहुंचे आरोपी मौके से भागने लगे तो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सज्जनार ने उन्हें मौत की नींद सुला दिया.
साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी. सी. सज्जनार (V. C. Sajjanar) के नाम पहले भी कई एनकाउंटर हैं तभी उन्हें लोग एनकाउंटर मैन कहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके काम को सराहा जा रहा है, दिशा (बदला हुआ नाम) को इंसाफ मिलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने खुशी जाहिर की है, अलग-अलग तरीके से पुलिस कमिश्नर सज्जनार का धन्यवाद कहा है.
वी. सी. सज्जनार के बारे में बताया जा रहा है, 2008 में ठीक इसी तरह के केस को उन्होंने अंजाम दिया था. यह मामला लड़की पर तेजाब छिड़कने का था, जांच के दौरान आरोपी पुलिस के साथ भिड़ने लगे थे, तीनों आरोपियों को सज्जनार ने नरक का रास्ता दिखा दिया था. इसके अलावा उन्होंने कई माओवादियों को उनके सही ठिकाने पर पहुंचाया है.
Sri VC Sajjanar,IPS took charge as
Commissioner of police, @cyberabadpolice pic.twitter.com/89g96EVFoA
— Cyberabad Police (@cyberabadpolice) March 14, 2018
2018 में साइबराबाद पुलिस कमिश्नर के तौर पर IPS सज्जनार ने चार्ज लिया था. आज उनके काम करने के तरीके को पसंद किया जा रहा है, सोशल मीडिया पर आप खुद लोगों का रिएक्शन देख सकते हैं.
https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1202825711586725889
All 4 accused in #Disha gangrape, murder case shot dead in an encounter by the Cyberabad Police. They were taken to the scene of crime to reconstruct what had happened, they tried to escape and hurt the police, who fired back in self-defence. #BRAVO!
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) December 6, 2019
https://twitter.com/agasthyakantu/status/1202773305679216642