Surgical Strike 2.0: 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने आज सुबह 3.30 बजे POK में घुसकर आतंकियों के अड्डे तबाह कर दिए हैं.
जैसा कि उम्मीद थी, भारत ने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला खतरनाक अंदाज में लिया है. आज सुबह 3.30 बजे POK में घुसकर भारतीय सेना ने आतंकियों के अड्डे तबाह कर दिए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय वायुसेना ने LoC पार कर PoK में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है. इसे सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 कहा जा रहा है.
आज सुबह करीब 3.30 बजे भारतीय सेना के 12 लड़ाकू विमानों (मिराज फाइटर जेट) ने पाकिस्तान सीमा में प्रवेश किया और 1000 किलो बम गिराए.
इस हमले में जैश का हेडक्वार्टर तहस-नहस हो गया. खबर है कि इस कार्रवाई में 200 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए हैं. इस बात का दावा खुद भारतीय विदेश सचिव (Indian Foreign Secretary) ने किया है.
#BREAKING : Indian Foreign Secretary says #JeM 's a large training camp was attacked and lot of terrorists were killed in #Balakot early this morning.. #India was careful to avoid any civilian casualties.. #SurgicalStrike2
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 26, 2019
#WATCH: Foreign secretary Vijay Gokhale briefs the media in Delhi https://t.co/Th0TjwO99o
— ANI (@ANI) February 26, 2019
ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी सुबह भारतीय वायुसेना ने LOC लांघी है. पाकिस्तान ने भारत द्वारा की गई इस कार्यवाई की बात को स्वीकार है.
हालांकि, पाकिस्तान ने बड़े नुकसान की बात को नकार दिया है. पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है.
Indian aircrafts intruded from Muzafarabad sector. Facing timely and effective response from Pakistan Air Force released payload in haste while escaping which fell near Balakot. No casualties or damage.
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, ‘भारतीय वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुस आए. पाकिस्तानी सेना से तगड़ा रिस्पांस दिया. बड़ा नुकसां नहीं हुआ है.’
विपक्ष से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए तमाम ट्वीट किए हैं.
Mess with the best, die like the rest. Salute #IndianAirForce.@narendramodi.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 26, 2019
Our 12 return safely home after wreaking havoc on terrorist camps in Pakistan. India is proud of its heroes. I salute their valour.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 26, 2019
Proud of our #IndianAirForce fighters for destroying terror camps. अंदर घुस के मारो ! Quiet no more! #IndiaStrikesBack
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 26, 2019
Salute to the our armed forces.
Jai Hind. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 26, 2019