Indian Couple: यूं तो प्यार के बारे में कई बातें कही जाती हैं, प्यार को अंधा भी कहा जाता है क्योंकि लोग जब प्यार में पड़ते हैं तो उम्र, जाति, मजहब, धन दौलत न देखकर सिर्फ सामने वाले शख्स का दिल देखते हैं.
सदियों से चलता आ रहा है कि प्रेमी युगल में से लड़कों की उम्र ज्यादा हुआ करती है जबकि लड़की की कुछ साल कम होती है, इसके पीछे कई फैक्ट्स बताए जाते हैं. सामान्यतः यह माना जाता है कि लड़कियों को समझने के लिए उनसे ज्यादा समझदार व मैच्योर पार्टनर की जररूत होती है.
लेकिन धीरे धीरे रूढ़िवादिता को छोड़कर लोग पूरी तरह ट्यूनिंग मिलने के बाद शादी का फैसला लेते हैं. जहां पहले 20 साल की उम्र के आसपास शादी का फैसला लिया करते थे, अब 30 की उम्र के आसपास शादी का फैसला लेते हैं, इस पड़ाव तक इंसान को कई अनुभवों का ज्ञान हो जाता है, पार्टनर को बेहतर समझने की समझ हो जाती है.
बात करते हैं इंडिया के मशहूर जोड़ों की जो उम्र की बाधा को पीछे छोड़कर अपने पार्टनर के साथ जिंदगी बिताने का मन बना चुके हैं, इनमें से कुछ ने तो शादी तक का फैसला लिया है. सालों पहले सुनने को मिलता था मेल स्टार ने बहुत छोटी उम्र की फीमेल से शादी की है या अफेयर के किस्से चला करते थे लेकिन इन दिनों फीमेल स्टार्स के छोटी उम्र बॉयफ्रेंड या दूल्हे आम बात होती जा रही है.
हिंदी सिनेमा के वे फीमेल सितारे जो छोटी उम्र के लड़कों को दे बैठे दिल:
1- नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)
24 अक्टूबर 2020, नेहा कक्कड़ व पंजाबी सिंगर-एक्टर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के लिए खास साबित हुआ, 6 जून 1988 की जन्मी नेहा, 1 दिसम्बर 1994 के रोहनप्रीत से 7 साल बड़ी हैं, लेकिन दोनों की कैमिस्ट्री देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ रही है.
2- मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
23 अक्टूबर 1973 की मलाइका अरोड़ा, यूं तो खुद को 25 साल की यंग लड़की की तरह खुद को मेन्टेन रखती हैं लेकिन वह बहुत जल्द 50 का आंकड़ा छूने वाली हैं जबकि बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) 26 जून 1985 के हैं, दोनों 12 साल का गैप है.
3- सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
19 नवंबर 1975 की खूबसूरत अदाकारा सुष्मिता सेन इन दिनों 15 वर्ष छोटे मॉडल रोमन शॉल (Rohman Shawl) को डेट कर रही हैं, तस्वीरें देख कर लगता है इश्क परवान चढ़ा है.
4- प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
18 जुलाई 1982 की इंटरनेशनल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा आए दिन पति निक जोनस (Nick Jonas) के प्यार में मशगुल सी रहती हैं, 16 सितम्बर 1992 के निक से देसी गर्ल 10 साल बड़ी हैं.
5- शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
8 जून 1975 की सुपरस्टार शिल्पा शेट्टी ने 9 सितम्बर 1975 के जन्मे बिजनसमैन राज कुंद्रा से 2009 में शादी रचाई थी, दोनों के बीच पहले खूब इश्क लड़ा फिर बात शादी तक जा पहुंची.
6- ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwayra Rai Bachchan)
1 नवंबर 1973 की जन्मी पूर्व विश्व सुंदरी व दिग्गज बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने 5 फरवरी 1976 के जन्मे अभिषेक बच्चन से साल 2007 में शादी की थी.
7- उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)
4 फरवरी 1974 की अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में 10 साल छोटे एक्टर-मॉडल मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) से शादी रचाई थी.
8- सोहा अली खान (Soha Ali Khan)
4 अक्टूबर 1978 की सोहा अली खान ने 25 मई 1983 के बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) से 2015 में शादी रचाई थी, वे एक बेटी के पेरेंट्स हैं.
09- बिपाशा बासु (Bipasha Basu)
7 जनवरी 1979 की हॉट एंड खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने इंडियन टेलेविजन के फेमस एक्टर करन सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) से साल 2016 में शादी की थी, करन, 23 फरवरी 1982 के जन्मे हैं.
10- कश्मीरा शाह (Kashmera Shah)
2 दिसंबर 1971 की जन्मी कश्मीरा शाह ने साल 2013 में खुद से 12 साल छोटे कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) से शादी की थी, इससे पहले उनका 2007 में तलाक ब्रैड लिस्टरमैन से हुआ था.
11- प्रीटी जिंटा (Preity Zinta)
31 जनवरी 1975 की जन्मी दिग्गज एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा ने 2016 में 2 साल छोटे अमेरिकी जीन गुडएनफ (Gene Goodenough) से शादी की थी.
12- नेहा धूपिया (Neha Dhupia)
27 अगस्त 1980 की एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 6 फरवरी 1983 के एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) से साल 2018 में गुपचुप शादी रचाई थी, अब वे एक बेटी के पेरेंट्स भी हैं.
13- श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi)
6 जुलाई 1985 की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी से दिल्ली के एक्टर से फ्लाइट में इश्क हुआ था और बात शादी तक जा पहुंची, 24 दिसंबर 1990 के चैतन्य शर्मा (Chaitnya Sharma) से उनकी शादी 2018 में हुई थी.
14- गौहर खान (Gauhar Khan)
एक्स बिग बॉस प्रतिभागी, विनर व मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस गौहर खान खुद से 11 साल छोटे लड़के जैद दरबार (Zaid Darbar) से इश्क कर बैठी हैं, इन दिनों दोनों शादी की रस्में जोरों शोरों पर है.
आज के दौर के ये सुपरस्टार्स छोटी उम्र के पति या बॉयफ्रेंड के साथ खुशनुमा जिंदगी बिता रहे हैं, आए दिन इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
