Friendship Day 2020 WhatsApp SMS, Shayari: व्हट्सएप पर ये संदेश व शायरी भेजकर बताएं आपके लिए दोस्त कितने अहम हैं, दोस्ती की कद्र का इजहार इन संदेशों से करें.
दोस्ती (Friendship) का रिश्ता बहुत अनमोल है, कहा जाता है कि एक अच्छा दोस्त आपके बुरे वक्त या दौर को भी अच्छा बना देता है. इस रिश्ते में वाकई जादू है जो आपकी खुशी को बांटे या न बांटे लेकिन आपके गमों को बांटकर जरुर कम कर देते है.
यूं तो दोस्ती के लिए हर दिन खास है लेकिन एक दिन तो बनता है कि इसे पूरे देशभर में एक साथ सेलिब्रेट किया जाए. जी हाँ, विवधता भरे देश भारत में हर छोटे बड़े पर्व को लोग दिल से मनाते हैं, ऐसे में अगस्त के पहले रविवार का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है.
4 अगस्त बहुत नजदीक है और सभी दिल छूने वाले संदेशों के लिए सर्चिंग चल रही होगी, इस खास दिन की शुभकामनायें और इजहार-ए-दोस्ती के संदेश के लिए आपको नीचे दिए गए शेर-ओ-शायरी जरुर पढ़नी और फॉरवर्ड करनी चाहिए.

दोस्त एक अनमोल तोहफा, दोस्ती रहमत है खुदा की
सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), इन्स्टाग्राम (Instagram) और व्हट्सएप (WhatsApp) के जरिए सभी दोस्तों को शुभ सन्देश दें और इस पाक रिश्ते को और मजबूत बनाएं.
WhatsApp पर Friendship Day 2020 के दिन भेजें ये तस्वीरें और संदेश-ओ-शायरी

दोस्ती का रिश्ता सबसे अलग है, इसका अहसास ही जुदा है
अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं
जिसे हम न तोड़ सकते हैं, न ही छोड़ सकते हैं.

बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर
दिन आते हैं दिन जाते हैं
कुछ लम्हे आपके बिन गुजर नहीं पाते हैं
तमाम लम्हों को समेट कर देखूं तो
आप जैसे दोस्त बहुत याद आते हैं

हैप्पी फ्रेंडशिप डे
अच्छे दोस्तों को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए
क्योंकि वो कमीने हमारे सारे राज जानते हैं

फ्रेंडशिप डे एसएमएस
सबसे न्यारे सबसे प्यारे हो आप
तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे जो आप
आपकी स्माइल से लेकर हर अदा प्यारी है
हमें पसंद हो क्योंकि हमारी तरह बांवरे हो आप

फ्रेंडशिप डे स्पेशल
जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती
फूलों की खुश्बू पास नहीं होती
मिलना हमारी तकदीर में था वरना
ऐसी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक से नहीं होती

फ्रेंडशिप डे संदेश

फ्रेंडशिप थॉट

फ्रेंडशिप डे
