आज सुबह अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, सूत्रों की मानें तो तीव्रता 6.0 मापी गई है.
आज दिनांक 17 जनवरी 2019 के सुबह सुबह प्रकृति ने अपना विकराल रूप दिखाया, जी हाँ 6.0 तीव्रता के भूकंप ने हिंदुस्तान के अंडमान और निकोबार की धरती को हिला दिया.
किसी भी तरह की कैजुअल्टी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई, उम्मीद है किसी भी तरह जन माल हानि न हो. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के स्टेटमेंट की बात करें तो उनका मानना है 6.0 के मैग्नीट्यूड से उपर नहीं पहुचेगा.
निकोबार द्वीप के क्षेत्र में सुबह 8:43 बजे के पास भारी झटका महसूस किया गया था, अर्थात केंद्र यह था लेकिन नुकसान की कोई खबर नहीं आयी. भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) निदेशक SPS शेनोई ने जानकारी दी है कि अंडमान निकोबार के आसापास समुद्र स्तर में कोई परिवर्तन नही है अतः सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की.
अधिकारिक हैण्ड से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि 6.0 तीव्रता के भूकंप से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
हम आपको Andaman Nicobar Earthquake की जानकारी देते रहेंगे.. आगे के update के लिए हमसे जुड़े रहें .