Delhi: लिव-इन पार्टनर को शराब पिलाकर खाली बोतल से मार डाला, डबल मर्डर को देने वाला था अंजाम

Delhi: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक शख्स के सर खून इस कद्र सवार था कि वह एक मर्डर करने के बाद भी दूसरे मर्डर को अंजाम देने के लिए गलियों में भटकता रहा. संग्दिध कातिल पर पुलिस की नजर पड़ी तो डबल मर्डर की प्लानिंग कर रहा शख्स अब तक एक कत्ल कर चुका था.
हिरासत में लिए शख्स ने अपना गुनाह कबूल करते हुए रिश्ते की पूरी जानकारी दी, उसका कहना है 2 साल पहले उसकी दोस्ती एक महिला से हुई, दोनों को प्यार हो गया और वे रिलेशन में रहने लगे. तभी उसे पता चला कि महिला शादीशुदा है और पति को तलाक देने वाली है, तभी से युवक महिला पर जल्द से जल्द तलाक का दबाव बनाने लगा लेकिन उसका पति तलाक देने को राजी नहीं था.
बवाना पुलिस ने जानकारी दी है कि बीते शुक्रवार को जांच टीम के हत्थे एक सस्पेक्ट शख्स हाथ लगा जिसके पास से पिस्टल भी बरामद हुई है, उसने पुलिस को डबल मर्डर को अंजाम देने की कहानी बताई और कहा कि वह अपनी प्रेमिका को मौत की नींद सुला चुका है जबकि अब उसके पति सुनील को मारने निकला पड़ा था.
2 साल से लिव-इन में रह रहे शिवा व लिव-इन पार्टनर का एक बच्चा भी है, रिश्ते के बारे में पता होते हुए भी पहला पति महिला को तलाक देने को राजी नहीं था जिसके बाद निराश आशिक द्वारा जुर्म का रास्ता चुना गया.
पूछताछ में पता चला कातिल शख्स को लगता था उसकी पार्टनर पहले पति से तलाक न होने का नाटक कर रही है, जिसके चलते उससे शादी करने को तैयार नहीं थी. गुरुवार देर रात तक पार्टनर को शराब पिलाने के बाद उसने मर्डर को अंजाम दिया जबकि अब पार्टनर के पहले पति की खोज में निकल पड़ा.
