Digvijaya Singh on Air Strike: कांग्रेस के वरिष्ठ लीडर दिग्विजय सिंह और विवादों का चोली दामन का साथ है लेकिन देश के जवानों की शहादत के विषय में उन्होंने ऐसा ट्वीट कर दिया कि यूजर्स का भी पारा चढ़ गया.
विदेशी मीडिया का जिक्र करते हुए उन्होंने इनडायरेक्टली, भारतीय वायुसेना द्वारा की गयी Air Strike जिसे सर्जिकल स्ट्राइक 2 से भी पुकारा जा रहा है, पर सवाल उठाया.
उन्होंने देश की सेना पर गर्व और सम्पूर्ण वीश्वास की तो बात कही लेकिन साथ ही कहते हैं कि “पुलवाम दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी Air Strike के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है“.
साथ ही वह कहते हैं कि सेना की सफलता के बाद बीजेपी इसे अपना चुनावी मुद्दा बना रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि शहीदों के मां, बहनों, व बीवियों को आप कब जवाब देंगे.
इससे पहले दिग्विजय सिंह 3 मार्च को एक विडियो भी शेयर कर चुके हैं जिसमें बालाकोट बमबारी को लेकर काफी संदेह हैं. बालाकोट अटैक भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा आतंकी संघटन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर किया गया था.
पुलवामा अटैक के ठीक 12 दिन बाद 26 फरवरी को वायुसेना ने बदले की आग पाकिस्तान के आतंकी जगहों पर छोड़ी जहाँ लगभग तीन सौ आतंकियों के मरने का दावा किया जा रहा है.
पाकिस्तान ने Air Strike की बात कबूली लेकिन उनका मानना है कि इसमें सिर्फ कुछ दरख्तों का नुकशान हुआ है जबकि कोई आतंकी न ही इन जगहों में था ना ही कोई मारा गया.
हालाँकि पाकिस्तान का जरा सा भी भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने अपने F16 के पायलट की शहादत की बात को छुपाने की कोशिश की.
बहरहाल दिग्विजय सिंह के विवादित बयानों पर एक नजर दौड़ाएं:
हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike" के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
प्रधान मंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं ३०० आतंकवादी मारे गये भाजपा अध्यक्ष कहते हैं २५० मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं ४०० मारे गये और आपके मंत्री SS Ahluwalia कहते एक भी नहीं मरा।और आप इस विषय में मौन हैं। देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
मोदी जी सवाल ना सियासत का है ना सत्ता का। सवाल उन बिलखती बहनों का है जिन्होंने अपने भाई खोए हैं सवाल उस मॉं का है जिसके लाड़ले की शाहदत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है जिसने अपना पति खोया है। इनके सवालों का जवाब आप कब देंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019
आप, आपके वरिष्ट नेता व आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से भाजपा केवल अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है। देश का हर नागरिक भारतीय सेना व समस्त सुरक्षा कर्मियों का सम्मान करता है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2019