CBSE Board Exam 2021: देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना फिर एक बार अनियंत्रित होता दिख रहा है, सरकारें लगातार नई गाइडलाइन जारी कर रहीं हैं. बढ़ते कोरोना के चलते नाईट कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है ऐसे सवाल उठता है क्या लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठने वाले हैं.
सोशल मीडिया पर कई दिनों से बोर्ड परीक्षा को कैंसिल कराने की मांग चल रही है, कोरोना काल में लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी ट्विटर पर परीक्षाओं को रद्द करने को लेकर अपने विचार साझा किये हैं.
आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी सोशल मीडिया पर केंद्र के नाम वीडियो मेसेज पोस्ट तैयार किया, उनका कहना है ‘सीबीएसई परीक्षा में 6 लाख बच्चों के साथ 1 लाख टीचर्स होंगे ऐसे में बड़े पैमाने पर कोरोना केसेज सामने आने की संभावना है’.
वह आगे कहते हैं बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है, अतः केंद्र से गुजारिश है कि बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का और कोई विकल्प तैयार किया जाए, ऑनलाइन परीक्षा या फिर इंटरनल परफॉरमेंस बेस्ड स्टूडेंट्स को उत्तीर्ण करने की सलाह देते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन आयोजित न कराई जाए.
CBSE परीक्षा आने वाली है जिनमें 6 लाख बच्चे परीक्षा में बैठेंगे, 1 लाख टीचर्स इसमें शामिल होंगे। ऐसे में बहुत बड़े स्तर पर संक्रमण फैल सकता है। हमारे लिए बच्चों की सुरक्षा बहुत ज़रुरी है, केंद्र से मेरी अपील है कि CBSE की परीक्षा को रद्द कर कोई और विकल्प अपनाया जाए। pic.twitter.com/2yFi2XmG2Q
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 13, 2021
आपको बता दें 4 मई से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा होने जा रही हैं, तैयारियां वाकई अंतिम चरण पर हैं लेकिन कोरोना संक्रमण भी हदें पार कर रहा है. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भरद्वाज ने बयान जारी किया है कि स्टूडेंट्स की सेहत को ध्याम में रखते इंतजाम संभाले जायंगे, परीक्षा की तैयारी लगभग हो चुकी है, ऐसे में रद्द करना सही नहीं होगा.
एक्टर सोनू सूद ने भी पोस्ट करते हुए लिखा कि एग्जाम सेंटर्स को कोरोना हॉटस्पॉट न बनाया जाए, परीक्षाएं रद्द की जाएं:
C: Cancel
B: Board’s
S: Sabhi
E: Exams
Don't let the exam centres become COVID hotspots.
Students are precious. #cancelboardexams2021
— sonu sood (@SonuSood) April 13, 2021