Bajaj Chetak Chic: बजाज का अर्बनाइट ब्रैंड स्कूटर आज होगा लांच जो Chetak Chic के नाम से जाना जाएगा, बजाज का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने जा रहा है लांच, जानिए इसकी खूबियां.
सालों से देश में चल रहे बजाज के वाहनों में एक और एडिशन ऐड होने जा रहा है, यह है बजाज ऑटो द्वारा लांच होने जा रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर. देश के बड़े शहर व बजाज ऑटो होम टाउन पुणे और बैंगलोर में सबसे पहले यह स्कूटर बिक्री के लिए आने वाले हैं.
आइए जानते हैं इसकी खूबियां
Chetak Chic की सारी खूबियां लांच के बाद ही पता चल पाएंगी, लेकिन अभी तक जितनी भी खूबियां सूत्रों से मालूम हुई हैं जानिए.
सबसे पहले बता दें यह बजाज का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जाहिर सी बात है कुछ एडवांस फीचर्स देखने को जरूर मिलेंगे.
नए फीचर्स जैसे चार्जिंग शोकेट, रिमोट स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जर, फाइंड माय व्हीकल आदि के अलावा IBS (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) जो कि एक स्मूथ ब्रेकिंग सिस्टम है इसमें मौजूद है, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नेविगेशन, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, बैटरी रेंज जैसी खूबियों से भरपूर है यह एडिशन.
रेट्रो-स्टाइल के साथ इसका लुक भी प्रभावित करने वाला होगा, फीचर्स के साथ साथ इस स्कूटर के लुक का विशेष ध्यान दिया गया है.
बहरहाल बजाज ऑटो के होम सिटीज पुणे और बैंगलोर में बजाज का यह लेटेस्ट एडिशन उपलब्ध हो जायेगा, आप भी इसे लेने का मन मन रहे हैं तो पहले फीचर्स से वाकिफ होलें, बहुत जल्द फेस्टिव ओकेजन पर बुक करें.