Asim Riaz attacked: 2019 में कश्मीरी मॉडल आसिम रियाज ने इंडियन टेलीविजन पर खास पहचान बनाई, उन्होंने बिग बॉस 13 में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता जबकि विनर सिद्धार्थ शुक्ला को कड़ी टक्कर दी थी, यहां तक कि आखिरी वक्त तक उम्मीद की जा रही थी कि वह इस शो को जीत सकते हैं.
बेहद मशहूर होने के बाद बॉलीवुड की लीड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ उनका पहला म्यूजिक विडियो आया था, होली 2020 पर रिलीज हुए इस गाने ने उन्हें और पॉपुलर बना दिया. इसके बाद वह अपनी कतिथ गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के साथ भी विडियो सांग कर चुके हैं, बहुत जल्द 10 अगस्त को दोनों का तीसरा गाना रिलीज होने जा रहा है.
दिल को मैंने दी कसम नाम का सोंग अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया है. अब इतने पॉपुलर हो चुके आसिम रियाज पर किसने उनके होमटाउन कश्मीर में हमला बोल दिया. पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी आसिम रियाज ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की खबर दी कि वह सुबह साइकिलिंग कर रहे थे तभी कुछ अज्ञात लोग पीछे से हमला बोल देते हैं, उन्होंने बताया कि वे लोग बाईक में स्वर थे.
घायल आसिम रियाज (Asim Riaz) ने घुंटने व कंधे की विडियो शेयर की हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है उन्हें साइकिल से निचे गिराया गया होगा. इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने चोटिल हाथ पांव की तस्वीरों को शेयर किया है, कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि उन्होंने हार नहीं मानी है, वह ठीक हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टर-मॉडल के लिए दुआओं की बाढ़ आ गई, ट्विटर पर ‘हैश टैग गेट वेल सून आसिम (#GetWellSoonAsim)’ ट्रेंड होने लगा. उनके एक फैन पेज से विडियो शेयर की ई है:
