COVID 19 Vaccine: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान दिया है कि वह नहीं लगवाएंगे बीजेपी की फ्री वाली कोरोना वैक्सीन. एक तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का ऐलान है कि पूरे देशवासियों में फ्री में वैक्सीन लगाई जा रही है तो दूसरी तरह मुद्दे पर राजनीति जोरों पर है.
बीजेपी समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सोशल मीडिया पर खूब खरी सुनानी शुरू कर दी है, उनका कहना है पूरी डॉक्टरों की टीम जुटी थी इस वैक्सीन को बनाने में, न जाने कितनों की मेहनत शामिल है, बीजेपी की नहीं है वैक्सीन, इस तरह से सम्मान देते हैं देश के अनपढ़ नेता मेहनत को, तंज के तौर पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है ‘नेता पढ़ाओ देश बचाओ’.
उत्तर प्रदेश में किसी जमाने की सत्ताधारी पार्टी के चीफ द्वारा इस तरह का बयान आने से बड़ी बहस छिड़ चुकी है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की तरह से फ्री वैक्सीन के बारे में चर्चा होने लगी तो अखिलेश यादव ने इसे अजीब से लहजे में नकार दिया, इसकी विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री के बयान में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिला है, पूरे देश को मुफ्त वैक्सीन तो मिलेगी लेकिन फर्स्ट फेज में सिर्फ 3 करोड़ लोगों को लगेगा इसका टीका. लोगों का कहना है राजनीति को परे रख कर ऐसे गंभीर मुद्दों पर सभी पार्टियों को मिलजुलकर काम लेना चाहिए.
योगी सरकार से बुरी तरह खफा चल रहे समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा नहीं कर सकते, जब उनकी सरकार आएगी तब वैक्सीन लगायेंगे. बहुत जल्द देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होने वाला है, जल्द ही इसकी तारीखें भी घोषित होने की संभावनाएं हैं.
Madness. By not getting vaccinated against CoVID you are an obstacle to Herd Immunity and a clear & present threat to the health & safety of Indians.
This man can be ARRESTED under the Compulsory Vaccination Act 1892 and the Epidemic Diseases Act 1897 already in place for CoVID. https://t.co/Ubl5cvcGuP
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) January 2, 2021
IRRESPONSIBLE Akhilesh Yadav says will not get myself vaccinated against Corona since I don't have faith in the vaccine that BJP govt is bringing!!
On the one hand @narendramodi govt trying to create awareness & prepare nation for roll out of vaccine but opp is stoking fears !
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 2, 2021
Ye Bhi Ek Din CM thhe .
He will wait for his SP Vaccine and for the time being No #BJPVaccine . #AkhileshYadav https://t.co/o0Bc5c4RTz— Prashant Sahu (@suryanandannet) January 2, 2021
