Raksha Bandhan 2021 wishes, SMS, Images, Wallpapers: महामारी के दौर में त्योहारों की रौनक फीकी तो हुई है लेकिन सोशल मीडिया के युग में दूर रहकर भी नजदीकियां बरकरार रह सकती हैं, वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ आप स्वीट से संदेश लिखकर तुंरत सेंड कर सकते हैं.
कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए लोग इधर-उधर जाने से परहेज कर रहे हैं, कोरोना काल की यह दूसरी राखी है, पिछले साल 3 अगस्त को लोगों ने डर के साए में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व मनाया. इस पर्व की खूबी अनोखी है, देश में सभी धर्मों व आयु के लोग इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं, सगे ही नहीं मुंहबोले भाई बहनों के बीच भी यह त्यौहार सेलिब्रेट किया जाता है.
जैसे-जैसे वक्त बदल रहा है या कहें आधुनिक होता चला जा रहा है, वैसे-वैसे सेलिब्रेशन के तौर तरीके भी बदल रहे हैं. बहुत से भाई बहनों में सरप्राइज गिफ्ट्स का सिलसिला सा चलेगा, एक तरफ जहां बहनें भाई के मन पसंद का खाना बनाकर या ऑनलाइन आर्डर मंगाकर भाई को अच्छा फील करवाएंगी तो दूसरी तरफ भाई भी बहन के लिए गिफ्ट्स की खरीददारी करेंगे, ऑनलाइन गिफ्ट्स भेजने का सिलसिला तो शुरू भी हो चुका है.
वहीं देश के कई जगहों पर आधुनिकता को किनारे रख बहन, भाई के हाथ में राखी (Sacred Thread) बांधेगी जबकि भाई थाली में शगुन के तौर पर जो भी पैसे रखेगा वो बहन को दिल से स्वीकार होगा, हां बात अगर भारतीय त्योहारों की हो रही हो तो पकवान तो लगभग सभी जगह स्वादिष्ट व ज्यादा बनाए जाते हैं, इस मौके पर मिठाई का आदान प्रदान भी खासा देखने को मिलेगा.
राखी है तो एक धागा लेकिन भाई-बहनों के बीच वो एक विश्वास, प्रेम, उम्मीद व सम्मान का अटूट रिश्ते का प्रतीक है, देश में इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. ऐसे मौके पर अपनी बहन या भाई को जरुर शुभ संदेश (Happy Raksha Bandhan Wish) भेजें, इससे प्यार को नई ताकत मिलेगी, शब्द ही हैं जो हृदय में घर करते हैं, शुभ संदेशों के शब्द तो फिर होते ही दिल छूने वाले.
रक्षाबंधन शुभ संदेश (Raksha Bandhan 2021 Wishes, SMS, Shayari)

हमसे हर दिन लड़ती-झगड़ती है, लेकिन
बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर बहन रखती है
रक्षाबंधन की ढ़ेरों शुभकामनाएं बहन (Happy Raksha Bandhan).
रेशम की डोरी फूलों का हार
सावन आया लेकर राखी का त्योहार
बहन की खुशी में भाई की खुशी
देखो दोनों में कितना है प्यार
हैप्पी राखी 2021 (Happy Rakhi 2021)
धरती पर बहन वो अवतार होती है जो मां और दोस्त दोनों का रोल निभाकर जिंदगी की मुश्किल को आसान कर देती है, मैं ऐसी बहन के लिए इस राखी पर वचन लेता हूं कि हर संकट में संकटमोचक बनकर खड़ा रहूंगा, रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.

मेरी प्यारी बहना
सुख दुःख में साथ रहना
तुम हो तो ढ़ेरों खुशियां
तुम हो तो लड़ना झगड़ना
हैप्पी रक्षाबंधन बहन
बहनों को भाइयों का साथ मुबारक
भाइयों को बहनों का प्यार मुबारक
खुशी कभी का न हो, जिंदगी में गम न हो
सभी को राखी का त्योहार मुबारक

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
सच्चे बंधन व रिश्ते का एक जोड़ है राखी
भाई बहन के प्यार व लड़ाई की शोर है राखी
सावन की रिमझिम फुहार है राखी.
सावन के महीने में रक्षा बंधन का त्योहार आता है
हर बहन को भाई व भाई को बहन पर प्यार आता है
कुछ इस तरह रिश्तों में घुलता है गुड़
नए पहने जाते हैं कपड़े और मीठा खाने का स्वाद आता है
रक्षा बंधन के संदेश अंग्रेजी में (Raksha Bandhan Wishes in English)

RAKHI is combination of 5 words
R for rock strong relationship
A for acceptance all along
K for kindness to the core
H for heartwarming presence
I for Idealistic relationship
On this Raksha Bandhan, let’s bring back this lively spirit of childhood, play pranks with each other, and become the wacky siblings we were always. Happy Rakhi
There is only one thing I’ve to say
You’re lucky to have me as your brother
Just kidding, I’m the luckiest to have you as my sister
Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan is a perfect time to tell you just how special you are and how much you mean to me, Happy Raksha Bandhan my dear sister.
On the occasion of the sacred festival of Raksha Bandhan, I’d like to say that don’t know the superheroes but know my brother who always stands by me. Happy Raksha Bandhan my dear brother.
Dear Brother, no matter how I am far away from you but you will always be there in my heart, sending so much love to our festival Raksha Bandhan.