IBPS Clerk Recruitment 2018: आईबीपीएस क्लर्क की 7275 बम्पर भर्तियों के लिए 8 दिसम्बर से परीक्षाएं..

जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस द्वारा क्लर्क की बम्पर भर्तियों के लिए 18 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2018 तक आवेदन किया है वे जल्द ही शनिवार 8, रविवार 9 व शनिवार 15 व रविवार 16 को प्रारम्भिक परीक्षा में बैठेंगे.
यह कुल 7275 क्लर्क की भर्तियाँ हैं तो एक अच्छा मौका हाथ से न जाने दें. आपको ज्ञात जो, क्लर्क की भर्तियों के लिए ये आवेदन 18 सितम्बर से शुरू हो गये थे हालाँकि अभी मेन परीक्षा तिथियों की घोषणा नहीं हुई है.
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने ये भर्तियाँ पब्लिक सेक्टर्स बैंक में क्लर्क की 7 हजार से भी ज्यादा की रिक्तयों के लिए निकली हैं.
उम्मीदवारों को सलाह देना चाहेंगे कि बैंक में जॉब के लिए लाखों लोग तैयारी कर रहे हैं बेसक पदों की संख्या सात हजार से ज्यादा जरूर है लेकिन कम्पटीशन भी उतना ही जयादा व जटिल है.
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से स्नातक की शिक्षा या बराबरी की शिक्षा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं, इस जॉब को पाने के लिए दो परीक्षाओं से होकर गुजरना होगा, प्री में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही मेन्स में बैठ पाएंगे.
यह प्रारम्भिक परीक्षा 1 घंटे की होगी और सवालों की संख्या होगी 100 अतः 1 सेकंड से भी कम हर समय सवाल के लिए मिल रहा है. अंग्रेजी के 30 सवाल होंगे जिनको पढकर सीधे जवाब देना होगा या कहें इसमें कम समय लगेगा, रीजनिंग और न्युमेरिकल एबिलिटी के 35-35 सवाल होंगे इस हिसाब से अपना टाइम मैनेजमेंट सैट कर सकते हैं.
अंग्रेजी में शब्दावली, बेसिक व्याकरण, कॉम्प्रिहेंशन, फिल इन द ब्लेंक की प्रैक्टिस करनी होगी, ऐसे ही बेसिक गणित जसे परसेंटेज, एवरेज, टाइम एंड वर्क, नंबर सिस्टम की प्रैक्टिस व रीजनिंग में पजल, कोडिंग-डिकोडिंग, डिस्टेंस एंड डायरेक्शन आदि की.
आईबीपीएस भर्ती 2018 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की पहली तारीख– 18 सितम्बर 2018
आवेदन की आखिरी तारीख– 10 अक्टूबर 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख– 10 अक्टूबर 2018
प्री परीक्षा तिथि– 8, 9, 15, 16 दिसम्बर 2018