
केनरा बैंक द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर की बम्पर भर्ती आयोजित करायी जा रही है, तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने सालभर से आवेदन का इन्तेजार किया फलस्वरूप 23 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक आवेदन चले थे.
23 दिसम्बर में परीक्षा आयोजित करायी जाएगी, परीक्षा में सफल उम्मीदवार बैंकिंग एंड फाइनेंस में सालभर का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हासिल करेंगे जिसके बाद नौ महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी और तीन महीने किसी ब्रांच में इंटर्नशिप करवाया जायेगा.
उम्मीदवार, नीचे दिए गये आसान से कदमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें, प्रिंटआउट निकाल लें. परीक्षा के दिन हॉल टिकेट का प्रिंटआउट ले जाना अनिवार्य होगा अन्यथा एंट्री नहीं होगी.
केनरा बैंक द्वारा 800 प्रोबेशनरी ऑफिसर की बम्पर भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया था वे अब 23 दिसम्बर से पहले अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें.
जल्द से जल्द प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें और आधा महिना परीक्षा के लिए शेष रहते अच्छी तैयारी कर लें.
केनरा बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1- www.canarabank.com केनरा बैंक की वेबसाइट पर चलें
2- सुविधानुसार भाषा का चयन कर सकते हैं, टॉप में पहला विकल्प भाषा का ही है
3- टॉप में अंत में करियर का सेक्शन है
4- करियर पर क्लिक करने से न्यू पेज खुलता है, सेंटर में ही रिक्रूटमेंट दिख जायेगा
5- रिक्रूटमेंट पर क्लिक करने से लेटेस्ट सारे भर्तियों से रिलेटेड लिंक शो होंगे
6- टॉप में केनरा बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती रिलेटेड लिंक पर क्लिक करें
7- अब जो पेज खुलता है यहाँ आपके पास सारे विकल्प हैं
8- एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं
केनरा बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती इम्पोर्टेन्ट डेट्स
आवेदन आरम्भ– 23 अक्टूबर 2018
आवेदन समाप्त तिथि– 13 नवंबर 2018
ऐप्लिकेशन डीटेल करेक्शन– 13 नवंबर 2018
आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि– 28 नवंबर 2018
एडमिट कार्ड जारी- 5 दिसंबर 2018
परीक्षा तिथि– 23 दिसंबर 2018