CAT 2018 का आवेदन पत्र पिछले माह (8 अगस्त 2018) से जारी कर दिया गया था. इच्छुक उम्मीदवार CAT की वेबसाइट से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, एक्सटेंडेड तिथि 26 सितम्बर भी या कहें आज केवल शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. CAT एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो कि उम्मीदवारों को MBA, PGDM और अन्य PG मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार भारत के अनेक संस्थानों जैसे IIM और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर सकते है.
CAT 2018 की महत्वपूर्ण तिथियाँ कुछ इस प्रकार से हैं
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ– 8 अगस्त 2018
ऑनलाइन आवेदन पत्र की अंतिम तिथि– 19 से बढ़कर 26 सितम्बर 2018
CAT 2018 परीक्षा आयोजन– 25 नवम्बर 2018
रिजल्ट– जनवरी 2019
नोट: 26 सितम्बर 2018 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं
उम्मीदवार स्वयं को ऑनलाइन मोड के माध्यम से 8 अगस्त 2018 से रजिस्टर कर रहे हैं, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर से अब 26 सितम्बर 2018 तक कर दी गयी है, याद रहे 26 सितम्बर का पूरा दिन आपके पास नहीं है, शाम 5 बजे तक फॉर्म फिल कर सकते हैं. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व उम्मीदवार अपनी पात्रता मानदंड की जांच वेबसाइट पर जाकर कर सकते है. रजिस्ट्रेशन शुल्क सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1900 / – रुपये है और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 950 / – रुपये है.
सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं और अपना आवेदन शुल्क जमा करा सकते है. CAT 2018 की प्रवेश परीक्षा 25 नवम्बर 2018 को आयोजित की जाएगी. इस वर्ष IIM कलकत्ता द्वारा प्रवेश परीक्षा 147 शहरों में अनेक टेस्ट सेंटर में दो सेशन में आयोजित कि जाएगी. CAT 2018 प्रवेश परीक्षा तीन सेक्शन में आयोजित होगी – मौखिक क्षमता और पठन समझ, डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क और मात्रात्मक क्षमता.
यह भी पढ़े: IGNOU December 2018 Term End Exam के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
प्रवेश परीक्षा के बाद क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. प्रत्येक IIM सीधे चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू पत्र भेज देगा . इंटरव्यू राउंड पार करने के बाद उम्मीदवार इक्छुक संस्थानो में प्रवेश ले सकते हैं.
