Karwa Chauth 2019 Special Hilarious jokes : सोशल मीडिया पर इस तरह उड़ रहा पतियों का मजाक, हंसी नहीं रोक पाएंगे.
करवा चौथ का दिन हो और पति की खिल्ली का न उड़े ऐसा होता नहीं, हर साल पति-पत्नी के लोटपोट करने वाले जोक्स भी सबसे ज्यादा इसी दिन फॉरवर्ड होते हैं. जहां एक तरफ सुहागिनों में इस पर्व को लेकर बेहद उत्साह होता है दूसरी तरफ सिंगल या खुरापाती ट्रोलर्स पतियों की टांग खींचने में पीछे नहीं रहते हैं.
इस साल कृष्ण मास की चतुर्थी 17 अक्टूबर को पड़ीम इसी दिन यह त्यौहार पूरे देश खासकर उत्तर भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, शादी के बाद पहले करवा चौथ पर खासकर ज्यादा उत्साह होता है, इस दिन सभी सुहागिन 16 श्रृंगार करते हैं और मुहूर्त के हिसाब से 13-14 निर्जल व्रत रखते हैं.
शादी के बाद 12-16 साल तक इस फास्ट को रखा जाता है, हालांकि कहीं कहीं सारी उम्र भर इस फास्ट को रखने की प्रथा है. इस व्रत को रखने का विश्वास है कि इससे पति की उम्र लम्बी व घर की शांति के लिए होता है.
दिवाली से 9 दिन पहले करवा चौथ मनाया जाता है, या यूं कहिए कि यह पर्व हर साल अक्टूबर माह में ही पड़ता है, पूजा, सरगी, श्रृंगार, मेंहदी आदि की भरपूर तैयारी के बीच पति पत्नी के रिश्तों को जोक्स का हिस्सा भी बनना पड़ता है.
आज के दिन सुबह से ही जोक्स बनाने वालों ने भी पति की मजाक उड़ाने का जिम्मा ले रखा है, इन सोशल मीडिया मीम्स को देखकर वाकई किसी की भी हंसी थमने का नाम नहीं लेगी.
https://twitter.com/varnishant/status/1184321025682489345
Hahaha! Nothing could be crazier than this! #Pahadis #KarwaChauth pic.twitter.com/t1Nk9WvUG6
— Gunjan Dua🇮🇳 (@zunzanzua) October 16, 2019
#KarwaChauth ready for shopping 🛍 pic.twitter.com/GgcFU0gMhu
— Rakesh Poonia (@RakeshPoonia03) October 15, 2019
Feeling of Indian men on #KarwaChauth pic.twitter.com/yXIObYlkc0
— Vaibhav Gulati (@settledbanjara) October 16, 2019
Pic 1: Married men on normal days
Pic 2: Married men on Karwachauth
😂😂😂😂#KarwaChauth pic.twitter.com/UVmy5Xpn2F
— Juhi Rajput (@Juhi_rajput98) October 17, 2019
#KarwaChauth explained pic.twitter.com/htumHgVn0J
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) October 17, 2019
Women today, if husband is acting smart.. #KarwaChauth pic.twitter.com/9XvHO9ged7
— Kru 🌟 (@Achari_Nimboo) October 17, 2019
#KarwaChauth
Modern girls after 2 hours of fast pic.twitter.com/qmHrDhLSD0
— BekaarAadmi🚶 (@BekaarAaadmi) October 17, 2019