Karwa Chauth 2019 Mehndi Design: ये मेहंदी डिजाइन लगा देंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद, देखिए तस्वीरें और जल्द ही करें डिसाइड.
अगर आप भी इस बार के करवा चौथ (Karva Chauth) के लिए बहुत उत्साहित हैं तो मेहंदी लगाना सबसे बड़ा टास्क है जिसके लिए जाहिर सी बात है आप कुछ दिन पहले तैयारी में जुट गए होंगे, इन खूबसूरत डिजाइन को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.
पति-पत्नी के लिए सबसे बड़ा पर्व है करवा चौथ (Karwa Chauth), ऐसे मौके पर श्रृंगार संवरना आदि मायने रखता है. पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए रखे जाने वाला यह व्रत चन्द्रमा के आने के बाद तोड़ा जाता है.
सदियों से पत्नी, पति की लम्बी उम्र के लिए इस फ़ास्ट को रखती आयी हैं लेकिन इस मॉडर्न जमाने के पति, अपनी पत्नी को अकेला भूखा भी नहीं रहने देते हैं, इस प्यार पर्व पर पत्नी जी भर श्रृंगार करती हैं, मेहंदी के डिजाइंस के आईडिया आप यहां से ले सकते हैं.
इस बार यह ओकेजन 17 अक्टूबर को पड़ रहा है, अतः कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. जल्द से जल्द डिज़ाइन जरूर पसंद कर लें. निर्जल व्रत रखकर पति की लम्बी उम्र की कामना और 16 श्रृंगार के साथ मेकअप करने से पहले, मेहंदी के डिज़ाइन को बिल्कुल भी स्किप न करें.
https://www.instagram.com/p/B3jQ7-vBeXJ/?utm_source=ig_web_copy_link
यह सिंपल डिजाईन टाइम कंज्यूमिंग नहीं है.
https://www.instagram.com/p/B3jKSHzB0cM/?utm_source=ig_web_copy_link
जिन लोगों को कम और सुंदर तरीके से मेहंदी पसंद है वे यह जरूर ट्राई करें.
ये हैं कुछ और शानदार डिजाईन:
https://www.instagram.com/p/B3i8Tc8AgZW/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B3i8EVpAD06/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B3jBPAxhtSV/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B3jHD_QBbQ7/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B3jHhFsBj7X/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B3jOzcyl15O/?utm_source=ig_web_copy_link