Karwa Chauth 2019 Puja Muhurat: ज्योतिष गणित के अनुसार 70 साल बाद बन रहा है करवा चौथ का खास योग, व्रत से जुड़े मुहूर्त और अन्य जरूरी बातें
इस बार 2019 को 17 अक्टूबर 2019 को कार्तिक मास की तिथि चतुर्थी है, इस दिन करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत है, इस दिन स्त्रियाँ अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए और घर में सुख शांति के लिए यह व्रत रखती हैं. खासकर पत्नियां फास्ट रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं, कहीं कहीं पति भी अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth fast) रखती हैं.
70 साल बाद बन रहा करवा चौथ का ये खास योग (Karwa Chauth 2019)
ज्योतिष गणित के अनुसार 70 साल साल बाद रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग बन रहा है. जो कि बहुत शुभकारी मंगलकारी योग है, इस दिन भगवान गणेश के साथ चतुर्थी माता यानी कि (करवा माता) का पूजा का विधान है, चाँद का दर्शन लगभग़ 8:08 शाम को होगा.
प्राचीन काल से ही महिलाएं अपने सुहाग और संतान की मंगल कामना, लंबी आयु के लिए करवा चौथ का निर्जल होकर व्रत रखा जाता है, सुहागन स्त्री इस दिन सोलह श्रृंगार करके षोडशोपचार पूजा करती हैं. उसके बाद रात्रि को चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति का चेहरा देखकर पानी पीकर व्रत की शांति करती हैं.
करवा चौथ पूजा का मुहूर्त (Karwa Chauth 2019 Puja Muhurat)
लगभग 14 घंटे तक निर्जल फास्ट रखा जाएगा, मुहूर्त के हिसाब से सुबह 6:27 से रात 8:16 तक निर्जल व्रत रखने का योग है.
दिन- 17 अक्टूबर 2019
रात्रि पूजा समय – 5:40 से 7:00 बजे शाम
व्रत समय – 6 बजकर 15 प्रातः रात्री 8:08 चाँद दर्शन तक
बड़े पर्व दिवाली से 9 दिन पहले मनाया जाने वाला करवा चौथ हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी को मनाया जाता है, इस साल 17 अक्टूबर को यह योग बन रहा है, हालांकि यह पर्व अक्टूबर में ही पड़ता है.