
डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) जो पहले उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UPTU) के नाम से जानी जाती थी, हर साल टेक्निकल कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा कराता है.
जो उम्मीदवार इसके लिए तैयारी कर रहे रहे है उनके लिए AKTU ने बहुत महत्वपूर्ण सूचना जारी की की है जिसके अनुसार UPSEE 2019 की परीक्षा 21 अप्रैल को सम्पन्न होगी.
ध्यान रहे यह परीक्षा सिर्फ ऑफलाइन मोड में ही होगी, परीक्षा में डेढ़ सौ सवाल होंगे जो बहुविकल्पीय होंगे, 3 घंटे के अन्तराल में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व गणित के कांसेप्ट बेस्ड सवाल पूछे जायेंगे.
UPSEE 2019 प्रवेश परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियों की बात करें तो, आवेदन जनवरी 2019 के तीसरे सप्ताह से प्रारम्भ हो जायेंगे, मार्च 2019 के आखिरी सप्ताह तक फॉर्म फिल कर सकते हैं, अप्रैल 2019 के दूसरे हफ्ते तक प्रवेश पत्र जारी कर दिए जायेंगे जिसके तुरंत बाद 21 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है.
मई 2019 में UPSEE 2019 परीक्षा परिणाम घोषित हो जायेंगे, जून 2019 से काउंसलिंग स्टार्ट हो जाएगी, परीक्षा तिथि के अलावा एक्जेक्ट तिथियाँ अभी आई नहीं हैं.
यह भी पढ़े: UPSC एग्जाम सूची जारी ,यहाँ है पूरी जानकारी
यह एक स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) द्वारा विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर के कोर्सेज जैसे B.Tech/B.Pharm और MCA में एडमिशन हेतु कराया जाता है.
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित UPTU एंट्रेंस एग्जाम अब UPSEE से जाना जाता है, इच्छुक उम्मीदवार निम्न समय सारिणी को मध्यनजर रखते हुए तैयारी में जुट जायें. बहरहाल परीक्षा तिथि आपके सामने है, जैसे अधिकारिक सूचना आवेदन पत्र व आदि के सम्बन्ध में जारी होती है, यहाँ अपडेट कर दिया जायेगा.
UPSEE 2019 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जारी – पहला हफ्ता जनवरी 2019
आवेदन की अंतिम तिथि – तीसरा हफ्ता मार्च 2019
करेक्शन पीरियड – मार्च -अप्रैल 2019
एडमिट कार्ड रिलीज – 2 जून 2019
परीक्षा तिथि – 21 अप्रैल 2019
परीक्षा परिणाम की घोषणा – मई 2019
काउंसलिंग स्टार्ट – जून 2019