NBE द्वारा NEET PG, NEET MDS, DNB-PDCET और FMGE 2019 की परीक्षा तिथियाँ घोषित कर दी गयी है. उम्मीदवार NBE की वेबसाइट पर जाकर सभी प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है. NEET PG 2019 की परीक्षा 6 जनवरी 2019 व NEET MDS की परीक्षा 14 दिसंबर 2018 के दिन आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़े: NTA, 2019 से JEE, NEET व UGC-NET Exams के लिए स्टार्ट करेगा फ्री कोचिंग
NEET PG राष्ट्रीय स्तर की एक प्रवेश परीक्षा है जो की हर साल NBE द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा पेश किए गए पीजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इसी प्रकार NEET MDS भी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो डेंटल (Dental) PG कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होती है. इस वर्ष NEET PG और NEET MDS की परीक्षा सिंगल दिन व सिंगल सेशन में आयोजित होगी.
इसके आलावा DNB-PDCET और FMGE 2019 की परीक्षा तिथि भी NBE द्वारा घोषित कर दी गयी है. FMGE 2019 की परीक्षा 14 दिसंबर 2018 के दिन आयोजित की जाएगी. FMGE राष्ट्रीय स्तर की एक स्क्रीनिंग परीक्षा है जिसके द्वारा विदेशी चिकित्सा योग्यता वाले भारतीय नागरिक भारत में अभ्यास कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: NEET 2019 Exam की तारीख से लेकर काउन्सलिंग तक की पूरी जानकारी
DNB-PDCET की प्रवेश परीक्षा पोस्ट डिप्लोमा DNB PG कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाती है. DNB ब्रॉड स्पेशेलिटी में एंट्री के लिए यह प्रवेश परीक्षा देना उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है. DNB-PDCET 2019 की परीक्षा 14 दिसंबर 2018 के दिन आयोजित की जाएगी.
इन परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगा. उम्मीदवार NBE की वेबसाइट से फीस शेड्यूल, योग्यता मानदंड और अन्य विवरण चेक कर सकते हैं. ये सभी विवरण अक्टूबर 2018 के महीने में बोर्ड द्वारा रिलीज़ कर दिए जाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार अक्टूबर 2018 से अपने आवेदन पत्र भरने में सक्षम होंगे.