आल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) के उम्मीदवारों के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने एक बहुत महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है, जी हाँ परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है अतः तैयारी कर रहे छात्र पांच साल के B.A.LL.B. (Hons.), LL.M. और Ph.D. कोर्सेज के लिए तैयार रहें और उन्हें पुरजोर मेहनत शुरू कर लेनी चाहिए. हालांकि एडमिशन नोटिस अगले साल के पहले माह के पहले हफ्ते में जारी होगा. AILET एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जिसे उत्तीर्ण कर के B.A.LL.B. (Hons.), LL.M. और Ph.D. के इच्छुक छात्र लॉ के बड़े कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं जैसे दिल्ली के उम्मीदवार अच्छे मार्क्स लाकर डेल्ही लॉ यूनिवर्सिटी से ये कोर्सेज कर सकते हैं.
AILET 2019 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
परीक्षा की तिथि 5 मई को 3 बजे से 4:30 बजे का समय तय कर दिया गया है.
[table id=3 /]
एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले कुछ और महत्वपूर्ण बिन्दुओं को जान लें
1- B.A. LL.B. (Hons.) के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार को बताना चाहनेगे कि आपका 10+2 या बराबर की क्वालिफिकेशन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूरी होनी चाहिए, ध्यान रहे जिनकी 12ववी चल रही है वो छात्र भी इस फॉर्म को भर सकते हैं.
2- LL.M में प्रवेश करने वाले छात्रों के पास LL.B. या बराबर के कोर्स की डिग्री होनी जरुई है, जिनका लास्ट इयर चल रहा है वो छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं.
3- ऐसे ही Ph.D. के लिए अप्लाई करने वाले लॉ में मास्टरी (LL.M) वाले हों.
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) ही इस एग्जाम को कंडक्ट करा रहा है, मई 2019 में NLU ही इसकी काउंसलिंग कराएगा, अधिकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर समय-समय पर अपडेट ले सकते हैं.