Raj Kundra Case: क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का राज कुंद्रा केस से क्या है कनेक्शन, फैंस ने पूछे तीखे सवाल

Raj Kundra Pornography Case: राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी कांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं इस केस को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर अजिंक्य रहाणे सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं क्रिकेट फैंस अजिंक्य और राज कुंद्रा के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सवाल पूछ रहे हैं आखिर किस काम की तारीख की जा रही है.
दरअसल मामला 9 साल पुराना है जब ट्विटर पर ही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), राज कुंद्रा को टैग करते हुए कहते हैं सर आप बहुत सुंदर काम कर रहे हैं, जवाब में ही राज कुंद्रा उन्हें धन्यवाद कहते हैं साथ ही लाइव प्रसारण देखने की बात कहते हैं.
राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार हैं ऐसे में आखिर वह अजिंक्य रहाणे को क्या लाइव देखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं सोशल मीडिया पर प्रशंसक रहाणे को एडल्ट फिल्मों की निर्माता राज कुंद्रा से बातचीत के लिए ट्रोलकर रहे हैं, ट्वीटर कन्वर्सेशन साल 2012 की है जब कुंद्रा, राजस्थान रॉयल्स के मालिक थे.
आपको बता दें राज कुंद्रा को बीते सोमवार रात मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है राज के वकील ने सफाई दी है यह फिल्में नॉर्मल है अर्थात एडल्ट फिल्मों का कंटेंट नहीं.
राज कुंद्रा पर आरोप है कि वह पिछले डेढ़ साल से एडल्ट फिल्मों की शूटिंग इंडिया में करवा कर इंग्लैंड भेज करते थे भारतीय कानून से बचने के लिए उन्होंने पैंतरा तो बड़ा आजमाया लेकिन उनका सारा काला चिट्ठा आज दुनिया के सामने है.
ट्विटर पर स्टार क्रिकेटर को भले ही मजाक में ट्रोल किया जा रहा हो लेकिन जाहिर सी बात है इस केस से कोई ताल्लुक नहीं है:
Ather @TheRajKundra doing great job ..😀
Le @ajinkyarahane88 – ab underground hone ka samay aa gaya 😀😀🤣#RajKundraArrest #AjinkyaRahane pic.twitter.com/38276AWNDL— Pratik Dethe (@iampratik128) July 21, 2021
