Nupur Shikhare: सेलेब्रिटी फिटनेस कोच नुपुर शिखर, एक गजब के एथलीट हैं. वह फिटनेस इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं. पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को वह दस साल तक ट्रेनिंग दे चुके हैं, वह बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के पर्सनल ट्रेनर भी रह चुके हैं साथ ही मुंबई में फिटनेस क्लब फिटनेसिज्म के फाउंडर भी हैं.
दिवाली 2020 को उन्होंने आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) के साथ सेलिब्रेट किया था, तबसे यह रिश्ता पब्लिक के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस लॉकडाउन में दोनों ने लव कपल को सही मायने में कपल गोल्स दिए हैं, दरअसल पिछले कुछ वक्त से दोनों एक दूसरे के करीब आ चुके हैं. आयरा खान, इन दिनों उम्र में काफी बड़े फिटनेस कोच के साथ चर्चा में चल रही हैं.
इंस्टा पर उनकी प्रोफाइल पर नजर दौड़ाएंगे तो आप भी उनकी फिटनेस के कायल हो जायेंगे, जिस तरह अप्रैल 2020 में आयरा खान खुलासा करती हैं कि नुपुर से ट्रेनिंग लेने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है. एक पोस्ट में आयरा अपने रौनक भरे चेहरे का श्रेय, फिटनेस कोच नुपुर शिखर को देती हैं. नुपुर की सही उम्र की जानकारी किसी सोर्स के माध्यम से पता नहीं लगी है लेकिन इतना तय है कि वह पिछले 2 दशक से इस फील्ड में नाम कमा रहे हैं.
ऐसे में जाहिर सी बात है 24 साल की इरा खान से वह उम्र में काफी बड़े तो हैं ही, बताया जा रहा है मां रीना दत्ता ने ही मिशाल कृपलानी से ब्रेकअप के बाद आयरा को सलाह दी थी कि वह अच्छी ट्रेनिंग के लिए नुपुर से मिल सकती हैं. प्यार में टूटी आयरा खान भी, नुपुर की बेहतरीन फिटनेस देखकर दिल दे बैठी हैं. इन दिनों दोनों ही गुरु-चेली खासा चर्चा में हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यहां देखिए किस तरह इरा ने नुपुर को जिंदगी बदलने का श्रेय दिया था:
View this post on Instagram
