Alia Bhatt: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आलिया भट्ट का इंस्टा रील पर डेब्यू, इस बात पर मचा तहलका

International Yoga Day 2021: 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश भर से अद्भुत तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति भवन से लेकर देश की सीमाओं से व घाटियों से योग की झलकियां देखने को मिल रही हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में भी योग का कम क्रेज नहीं है, शिल्पा शेट्टी ने खास वीडियो मेसेज साझा किया है तो कंगना रनौत ने पूरी फैमली का अनुभव साझा किया है की आखिर किस तरह योग ने उनके परिवार को मेंटली फिट रखा है. यूं तो TikTok के जाने के बाद शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप के तौर पर कई एप्लीकेशन आ चुके हैं.
TikTok के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम का REEL फीचर का तोड़ नहीं मिला है, जिस मशहूर अदाकारा के इंस्टाग्राम पर 53 मिलियन फॉलोवर्स हों, वो अचानक Insta reel बनाए तो लाजमी है एप्लीकेशन को जान सी मिल गई, कुछ ही वक्त में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फर्स्ट रील वीडियो ने लाखों लाइक्स कलेक्ट कर लिए.
इसके बाद आलिया भट्ट ट्विटर पर भी ट्रेंड होने लगी, खैर इसकी वजह उनका बिल्ला एडवर्ड भी है जो अचानक वीडियो में आता है और फैंस की वाहवाही लूट के ले जाता है. आपको बता दें आलिया के घर में और भी पैट्स हैं लेकी एडवर्ड के साथ उनकी तस्वीरें पहली भी देखि जा चुकी हैं.
आलिया के पहले ही Reel वीडियो के बैकग्राउंड में BTS बैंड का मशहूर गाना Butter बज रहा है, बता दें साउथ कोरियन बैंड BTS का यह दूसरा गाना है, जो इन दिनों चर्चित गानों की लिस्ट में से एक है, पॉवरफुल एक्ट्रेस की वीडियो से न सिर्फ इंस्टा रील बल्कि गाने को भी पॉपुलैरिटी मिल गई है.
Alia bhatt, a popular Bollywood actress, got 53M+ followers on insta posted a reel of her doing yoga using "Butter" in bg on yoga day…it's such a great promo for butter and will reach to so many locals in India… pic.twitter.com/ykJtiRe8QN
— Kajal Youniverse🌍⁷ 🧈 (@kmohanty99) June 21, 2021
Alia Bhatt, a popular Bollywood actress, used #BTS_Butter in her Instagram Reel. #SmoothLikeButter #AliaBhatt #BTS #BTSARMY@BTS_twt pic.twitter.com/p1zYf0pCQy
— 🇮🇳minso_noona🇰🇷 지미니 아내🐥 (@smothlikbutter7) June 21, 2021
योग और जिम में वर्कआउट कर आलिया खुद को फिट रखती हैं.
