इंजीनियरिंग सर्विसेज की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की फेहरिस्त जारी हो चुकी है, जिन उम्मीदवारों ने इस परिक्षा में भाग लिया था वे अपना परिणाम निम्न सरल कदमों को फॉलो कर देख लें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित इंजिनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन मेन्स का फाइनल रिजल्ट, जुलाई 2018 में लिखित परीक्षा व सितम्बर-अक्टूबर में पर्सनालिटी टेस्ट के लिए साक्षात्कार में सफलता हासिल कर चुके उम्मीदवारों की अंतिम सूची है, उम्मीदवार अपना नाम इस लिस्ट में चैक कर सकते हैं.
इंजीनियरिंग सर्विसेज मुख्य परीक्षा परिणाम से पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की अधिकारिक वेबसाइट पर UPSC CDS (I) 2018 अंतिम परिणाम हुए जारी हुआ है, जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा डी हो, अपना नाम चैक कर सकते हैं.
यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल में सम्पूर्ण तालिका दी गयी है, इसमें बताया गया है कि 161 सिविल इंजिनियर, 136 मैकेनिकल इंजीनियरिंग, 108 इलेक्ट्रॉनिक्स के उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है जबकि पचास को अस्थायी रखा गया है.
इन अस्थायी उम्मीदवारों को पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा, तीन महीने के समय अन्तराल के अंतर्गत अगर ऐसा नही होता है तो उम्मीदवार का नाम लिस्ट से हटा दिया जायेगा.
UPSC ESE मुख्य परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम ऐसे करें चैक
1- UPSC की अधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर पहुचें
2- होम पेज पर ही दायीं तरफ व्हट्स न्यू का सेक्शन है, सुविधा के लिए चाहें तो व्यू आल कर सकते हैं
3- लेटेस्ट अपडेट से सम्बंधित सारे लिंक स्क्रीन पर शो हो जायेंगे
4- ESE और CDS परीक्षा के परिणामों का लिंक शो होता है
5- ESE सम्बंधित लिंक पर क्लिक करने के बाद पीडीएफ फाइल का लिंक शो होता है
6- पीडीएफ जैसे ही ओपन होती है, सफल उम्मीदवारों की पूरी सूची नाम के साथ शो होती है.
