कल 4 मार्च 2019 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 2018 में आयोजित हुए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के परिणाम जारी किये, ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से कई वेबसाइट चल नहीं रही थी.
जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D की परीक्षाएं दी हैं वे जल्द ही नीचे दीए गये इंस्ट्रक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर अपना परिणाम चैक कर कन्फर्म करें कि आपने क्वालीफाई किया है या नहीं.
RRB Group D की परीक्षाएं पिछले साल 17 सितम्बर से लेकर 17 दिसम्बर तक आयोजित कराये गये थे और इस दौरान 1 करोड़ 17 लाख कैंडिडेट्स ने रेलवे में जॉब के लिए किस्मत अजमाई.
दिसम्बर में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देकर उम्मीदवार इसी घड़ी का इंतजार कर रहे थे कि आखिर उनका परीक्षा परिणाम जल्द आये और वो फिजिकल की तयारी में जुट जायें.
जी हाँ जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D की CBT में बाजी मार दी है वो अब अपनी शारीरिक दक्षता की परीक्षा के लिए तैयारी में जुट जाएँ.
आपको बता दें कि RRB ग्रुप डी परीक्षा के दूसरे पड़ाव या कहें शारीरिक दक्षता का टैस्ट रेलवे भर्ती सेल (RRC) द्वारा आयोजित कराया जायेगा.
63000 बम्पर भर्ती व अलग-2 पदों पर 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, परिणाम कल आ चुके हैं. निम्न तरीके से चैक करें.
RRB Group D रिजल्ट ऐसे चैक करें
1- उम्मीदवार अपने-2 रीजन की RRB की अधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचें
2- सम्बंधित लिंक पर क्लीक करें, न्यू लिंक होम पेज पर ब्लिंक हो रहे हैं
3- लिंक पर क्लीक करने के बाद, रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ एंटर करें
4- उपरोक्त डिटेल फिल करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम शो हो जायेगा
5- भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.
आप डायरेक्ट अपने रीजन का लिंक क्लीक कर सकते हैं:
अलाहबाद , अहमदाबाद, पटना, अजमेर, बंगलौर, भुवनेश्वर, भोपाल, बिलासपुर, छत्तीसगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहटी, जम्मू, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, त्रिवेन्द्रम