PSEB 10th Result 2019:पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board- PSEB) ने आज दिनांक 8 मई को कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है, इसी हफ्ते के अंत तक 12वीं का भी परिणाम जारी हो जाएगा.
सीबीएसई, आईएससी, आईसीएसई के बाद पीएसईबी के परिणामों में एक बात कॉमन यह कि टॉप छात्राओं ने किया है. जी हाँ पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board) द्वारा जारी 10th क्लास के रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया है.
लुधियाना की नेहा वर्मा ने क्लास 10th में 99.54% के साथ टॉप किया है, न्यूज चैनल ANI से बात करते हुए इस टॉपर ने अपनी कामयाबी का मूलमंत्र भी साझा किया.
नेहा कहती हैं “मैंने पूरे साल भर कड़ी मेहनत की, दबाव में मैंने कभी पढाई नहीं की, पढना मेरा शौक है.मैंने पहले लक्ष्य निर्धारित किया और इमानदारी से लक्ष्य का पीछा किया. मैं भविष्य में आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती हूँ“.
दसवीं टॉपर इस छात्रा की बातें वाकई प्रेणादायक हैं, इसी के साथ ही बताना चाहेंगे कि पंजाब बोर्ड का पासिंग परसेंटेज इस साल कमाल का रहा है. साल 2018 में मात्र 59.47 फीसदी ही छात्र पास हुए थे जबकि इस साल यह दायरा 85.56 फीसदी पहुँच गया है.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) के मुलाबिक 3.80 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. रिजल्ट आज ही पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.pseb.ac.in) पर घोषित किया जाएगा,शाम 6 बजे के बाद से ही सभी अपना परीक्षा परिणाम चैक कर सकते हैं.
पिछले वर्षों से तुलना की जाए तो इस बार का रिजल्ट बहुत अच्छा है, 2018 में 59.47 प्रतिशत व उससे पहले 2017 बोर्ड परीक्षा में मात्र 57.50 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
IPS ऑफिसर बनना चाहती हैं पंजाब 10th क्लास टॉपर:
Neha Verma, PSEB Class 10 topper: I worked hard the entire year. I never studied under pressure, it is my hobby. I had set a target & stuck to it honestly. I want to be an IPS officer in the future. pic.twitter.com/3RAtAzK25m
— ANI (@ANI) May 8, 2019
यहाँ देखिए टॉपर नेहा वर्मा के स्कूल में जश्न का माहौल:
Punjab: Students & teachers of Teja Singh Sutantar Memorial Senior Secondary School in Ludhiana celebrate after Punjab School Education Board (PSEB) declared results of class 10 today. Neha Verma, a student of the school, has emerged as the state board topper scoring 99.54%. pic.twitter.com/fkr32c5JWG
— ANI (@ANI) May 8, 2019