
बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक नीट यूजी व पीजी के तो आवेदन हाल ही में 1 व 2 नवम्बर से शुरू हुए हैं लेकिन NEET MDS के आवेदन 16 अक्टूबर से हुए थे, जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन कर लिया था वे अब अपना कार्ड डाउनलोड कर लें जो कि आज 7 दिसम्बर को जारी हो चूका है.
मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) किसी अच्छे संस्थान से करने की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को यह प्रवेश परीक्षा किसी भी हाल में मिस नहीं करनी चाहिए क्यूंकि NEET MDS 2019 एडमिशन टेस्ट किसी राज्य व संस्थान स्तर पर आयोजित नहीं होता है.
नीट एमडीएस के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, डेंटल कॉलेज से एक साल की रोटेटरी इंटर्नशिपके साथ साथ अन्य शर्तें भी हैं.
नीट एमडीएस प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करायी जाएगी अर्ताथ कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) का आयोजन होगा, इस परीक्षा में सम्बंधित क्षेत्र से 240 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे और हर सही जवाब के 4 अंक मिलेंगे जबकि गलत के 1 अंक कट जायेंगे और इस दौरान 3 घंटे का समय उम्मीदवार को मुहैया कराया जायेगा.
NEET MDS 2019 की महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन की शुरुवात– 16 अक्टूबर 2018
आवेदन की समाप्ति– 6 नवम्बर 2018
एडमिट कार्ड डाउनलोड– 7 दिसम्बर 2018
परीक्षा तिथि– 14 दिसम्बर 2018
परिणाम– 31 जनवरी 2019
काउंसलिंग (संभवतः)– 17 मार्च से 31 मई 2019
NEET MDS 2019 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1- एनबीई की अधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर चलें
2- NEET MDS के कॉलम पर क्लिक करें
3- इस वेबपेज के दायीं तरफ एडमिट कार्ड का लिंक है
4- अंग्रेजी में लिखा है क्लिक हियर टू डाउनलोड यौर एडमिट कार्ड, क्लिक करने पर लॉग इन पेज खुलेगा
5- यूजर आईडी व पासवर्ड एंटर करें, आपका एडमिट कार्ड शो होगा, परीक्षा में उपयोग हेतु प्रिंटआउट निकाल लें