NEET Result 2020: एनटीए ने जारी किया NEET का रिजल्ट, nta.ac.in या ntaneet.nic.in पर विजिट कर कुछ आसान स्टेप्स की मदद से करें चैक.
12 अक्टूबर से नेशनल एंट्रेंस एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) के परिणाम की चर्चा होने लगी थी, आखिरकार आज 16 अक्टूबर को नेशनल टेस्ट एजेंसी ने साल के बहुप्रतीक्षित परिणाम की घोषणा कर दी है. ट्विटर पर कल से ही NEET-2020 ट्रेंड करने लगा था.
हैश टैग नीट 2020 (#NEET2020) ट्विटर ट्रेंड टॉप पर बना हुआ है, MEMES बनाने वालों ने इस बड़े मेडिकल प्रवेश परीक्षा पर खूब चुटकियां ली हैं. आपको बता दें जिन कैंडीडेट्स ने 13 सितम्बर को NEET की परीक्षा दी है, उनके लिए इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है. 16 अक्टूबर 2020 की शाम 4 बजे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परिणाम घोषित कर दिया है.
14.37 लाख ने इस प्रवेश परीक्षा में किस्मत आजमाई है. NEET का परिणाम देखने के लिए NTA की अधिकारिक वेबसाइट पर ताजा लिंक जो NEET रिजल्ट से संबंधित है, पर क्लिक करना होगा, स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में मेंशन रोल नंबर को फिल करना होगा, डेट ऑफ बर्थ के बाद स्क्रीन पर स्कोरकार्ड शो हो जाएगा.
इन सिंपल स्टेप्स की मदद से कर सकते हैं NEET Result 2020 डाउनलोड:
1- वेब एड्रेस nta.ac.in या ntaneet.nic.in विजिट करें
2- NEET एग्जाम रिजल्ट्स 2020 का लिंक इस वक्त सक्रीय नजर आ रहा है, उसपर क्लिक करें
3- लिंक ओपन होने के बाद आपको डिटेल्स भरनी हैं, स्कोरकार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर शो हो जाएगा.
4- सबमिट बटन क्लिक करें, भविष्य में आपको रिजल्ट की प्रिंटआउट कॉपी चाहिए होगी, प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.
इस साल कोरोना संक्रमण के चलते भारी विरोध के बावजूद, गाइडलाइन्स को फ़ॉलो करते हुए यह एग्जाम संभव कराया गया था.
