NCHMCT JEE 2019 Result आज दिनांक 15 मई 2019 को घोषित कर दिया गया है. छात्र वेबसाइट के माध्यम से परीक्षाफल देख सकते हैं.
NCHMCT JEE एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है. इस परीक्षा के माध्यम से छात्र B.Sc Hospitality और Hotel Administration में प्रवेश ले सकते हैं. NCHMCT JEE परीक्षा National Testing Agency (NTA) के द्वारा आयोजित करायी जाती है.
NCHMCT JEE 2019 Result ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं. परीक्षा अधिकारी किसी भी छात्र को परीक्षाफल ऑफलाइन माध्यम या पोस्ट द्वारा नही भिजवाएंगे. परीक्षाफल देखने के लिए छात्रों को आवेदन संख्या, जन्मतिथि और पासवर्ड डालना होगा.
छात्र NCHMCT JEE 2019 Result निम्न लिखित तरीकों से देख सकते हैं–
- Official website में जाएं (https://ntanchm.nic.in/ntanchmcms/public/home.aspx).
- दी गयी लिंक या ‘result’ लिंक पर क्लिक करें.
- विवरण जैसे आवेदन संख्या, जन्मतिथि और अनुक्रमांक संख्या डालें.
- अब ‘submit’ बटन पर क्लिक करें.
- छात्र NCHMCT JEE 2019 Result स्क्रीन पर देख सकते हैं.
- अब परीक्षाफल डाउनलोड कर लें.
- परीक्षाफल का प्रिंटआउट ले लें.
- प्रिंटआउट को अन्य प्रक्रियाओं के लिए संभाल कर रखें.
परीक्षाफल में दिए गए सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें. यदि विवरण में कोई गलती होती है तो परीक्षा अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. NCHMCT JEE 2019 परीक्षा 27 अप्रैल 2019 को ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित करायी गयी थी.
NCHMCT JEE 2019 परीक्षाफल में छात्र निम्न विवरण देख सकते हैं-
- छात्र का नाम
- पंजीकरण संख्या
- अनुक्रमांक संख्या
- विषय के नाम और कोड
- कुल हासिल किए गए अंक
- जन्मतिथि
- परीक्षाफल की स्थिति (pass/ fail)
NCHMCT JEE 2019 merit list भी परीक्षा अधिकारियों द्वारा जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट छात्रों द्वारा परीक्षा में हासिल किये गये अंकों के आधार पर जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को counselling के लिए बुलाया जाएगा. मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा.
NCHMCT JEE 2019 Counselling ऑनलाइन माध्यम से मई 2019 के अंतिम सप्ताह तक आयोजित करायी जाएगी. काउंसलिंग तीन rounds में आयोजित करायी जाएगी. छात्रों को original documents भी काउंसलिंग के दिन लेकर आना होगा.
