KEAM 2019 Application: इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, मेडिकल और फार्मेसी पाठयक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन (कीम 2019) शनिवार 3 फरवरी 2019 से जारी कर दिए गए है.

परीक्षा आयुक्त के अनुसार KEAM 2019 Application Form भरने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2019 होगी| अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड से कर सकते हैं.
KEAM परीक्षा सी. ई. ई. के माध्यम से प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है| यह प्रवेश परीक्षा छात्रों को अनेक स्नातक और स्नातकोतर विषयों में प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-
अभ्यर्थी निम्न तरीकों से आवेदन कर सकते हैं-
- वेबसाइट पर जाएँ.
- KEAM 2019 लिंक पर क्लिक करें.
- ‘पंजीकरण’ बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र सावधानी से भरे.
- आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क को जमा करें.
- अब, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर तथा अन्य दस्तावेजों की फोटो अपलोड करें.
- सभी विवरण देने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें.
सभी अभ्यर्थियों के लिए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर तथा महत्वपूर्ण कागजात अपलोड करना अनिवार्य होगा| इनका साइज़ JPG तथा JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए.
हस्ताक्षर का आकार 10 से 30 KB के बीच होना अनिवार्य है. परीक्षा अधिकारी कीम 2019 आवेदन पत्र में सुधार (करेक्शन फैसिलिटी) भी प्रदान करेंगे. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से भर पायेंगें.
KEAM 2019 Application form के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स इस प्रकार से है –
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
कीम (KEAM) 2019 का प्रवेश पत्र 10 अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा. कीम 2019 की प्रवेश परीक्षा अप्रैल 22 तथा 23 को करायी जाएगी. परीक्षा दो चरणों में होगी. प्रत्येक चरण के लिए समय दो घंटे तथा 30 मिनट दिए जायेंगे.
इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठयक्रम कोर्सेज के लिए परीक्षा पत्र बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा| केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर,मेडिकल और फार्मेसी पाठ्यक्रम (कीम 2019) परीक्षा फल 25 मई 2019 को घोषित कर दिया जायेगा.
सभी अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल वेबसाइट माध्यम से ऑनलाइन मोड द्वारा देख सकेंगे.