JEE Main Paper 2 Result 2019 आज 14 मई 2019 को जारी कर दिया गया है. छात्र वेबसाइट के माध्यम से परीक्षाफल देख सकते हैं. JEE Main परीक्षा National Testing Agency (NTA) के द्वारा एक वर्ष में दो बार आयोजित करायी जाती है.
इस परीक्षा के माध्यम से छात्र B. Tech, B. Plan, B. Arch इत्यादि courses में प्रवेश ले सकते हैं. भारत के अनेक NIT’s, CFIT’s इत्यादि JEE Main scores के आधार पर प्रवेश देते हैं.
छात्र JEE Main Paper 2 के लिए परीक्षाफल ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं. Paper 2 के लिए परीक्षा 7 अप्रैल 2019 को आयोजित करायी गयी थी. जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था वे परीक्षाफल ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं. परीक्षाफल छात्रों को किसी भी ऑफलाइन माध्यम या पोस्ट द्वारा नही भिजवाया जाएगा.
छात्र JEE Main Paper 2 Result 2019 निम्न लिखित तरीकों से देख सकते हैं-
- Official website में जाएं (https://jeemain.nic.in/webinfo/Public/Home.aspx).
- लिंक नए पेज में खुलेगी.
- अब विवरण जैसे आवेदन संख्या, सिक्यूरिटी पिन और पासवर्ड डालें.
- सभी विवरण भरने के बाद ‘login’ बटन पर क्लिक करें.
- छात्र JEE Main Paper 2 Result 2019 स्क्रीन पर देख सकते हैं.
- अब परीक्षाफल का प्रिंटआउट ले लें.
- प्रिंटआउट को अन्य प्रक्रियाओं के लिए संभाल कर रखें.
National Testing Agency द्वारा JEE Main Paper 1 के लिए परीक्षा 8, 9, 10 और 12 अप्रैल 2019 को आयोजित करायी गयी थी और परीक्षाफल 29 अप्रैल 2019 को घोषित कर दिया गया था.
Paper 1 के आधार पर NTA द्वारा निम्नलिखित cut off जारी की गयी थी-
General category के लिए- 89.754 8849
General EWS के लिए – 78.2174869
OBC Category के लिए – 74.3166557
SC Category के लिए – 54.0128155
ST Category के लिए – 44.3345172
PWD Categoryके लिए – 0.11371730
JEE Main Paper 2 Result 2019 घोषित होने के बाद JEE Main Rank भी NTA द्वारा जारी की जाएगी. Rank छात्रों द्वारा Paper 1 और 2 में हासिल किये गए अंकों के आधार पर जारी की जाएगी. परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. काउंसलिंग ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित करायी जाएगी.
