JEE Main 2019 Paper 2 Result Declared: Paper 2 का परिणाम जारी हो चुका है, यहाँ कुछ आसान से स्टेप्स में समझाया गया है कि कैसे JEE Main 2019 Paper 2 का परिणाम चैक कर सकते हैं.
National Testing Agency (NTA) के द्वारा JEE Main 2019 Paper 2 Result Declared हो चुका है. ध्यान रहे जे.ई.ई मेन पेपर 1 का रिजल्ट 19 जनवरी को जारी किया गया था. यह पेपर 2 का है.
अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र का नंबर और जन्म तिथि को उपयोग करके JEE MAIN 2019 Result को चैक करना होगा.
JEE MAIN 2019 Result कैसे देखें?
- NTA JEE Main ऑफिसियल वेबसाइट में जायें.
- होम पेज में जाकर, JEE MAIN जनवरी 2019 एन.टी.ए रिजल्ट पर क्लिक करें.
- अपने आवेदन पत्र का नंबर, जन्म तिथि, और सिक्यूरिटी कोड को डालकर, जमा करें.
- जमा करने के बाद, स्क्रीन पर परीक्षाफल देखा जा सकता है.
- अभियर्थि रिजल्ट का प्रिंट आउट निकालें और उसे दाखिला होने तक संभल कर रखें.
- चाहें तो डायरेक्ट लिंक के जरिये पहुचें
JEE MAIN 2019 paper 1 का परीक्षाफल NTA ने 19 जनवरी सुबह 11:30 बजे ही जारी कर दिया था| पेपर 1 के परीक्षाफल में सभी विषयों के NTA Scores जारी किये गये थे.
जे.ई.ई मेन 2019 परीक्षा दो सेशन में आयोजित करायी जा रही है | जनवरी सेशन में पेपर 2 का आयोजन 8 जनवरी को हुआ था.
जो अभ्यर्थी JEE Main 2019 Paper 2 की परीक्षा को उत्तीर्ण करेगा, वह B.Arch/ B.Plan कोर्स में प्रवेश ले सकता है. अभ्यर्थियों को NITs, CFTIs और अन्य संस्थानों में प्रवेश ले सकते है.
JEE Main 2019 Paper 2 Result में निमन्लिखित विवरण प्रदर्शित किये जाएंगे:
- आवेदन नंबर
- विद्यार्थी का नाम
- अभ्यर्थी की माता का नाम
- अभ्यर्थी की पिता का नाम
- अनुक्रमांक संख्या
- अभ्यर्थी की जाति
- अभ्यर्थी का लिंग
- जनम तिथि
- राष्ट्रीयता
- विषय अनुसार स्कोर
- सम्पूर्ण स्कोर
छात्र NTA JEE Main वेबसाइट के द्वारा अपना परीक्षाफल देख सकते है. अप्रैल सेशन के लिए जे.ई.ई मेन की परीक्षा 6 – 20 अप्रैल 2019 तक करायी जाएगी.
