JEE Main 2019 II: जेईई मेन अप्रैल माह 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज 8 फरवरी से शुरू हो रही है, अतः अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर विजिट कर नीचे दीए गये निर्देशों को फॉलो करें.
जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम, साल में अब दो बार आयोजित होता है पहला जनवरी में हो चुका है व दूसरा अब अप्रैल में आयोजित होने जा रहा है, जिन उम्मीदवारों ने पहले अटेम्पट में असफलता का सामना किया हो वे पुनः अप्लाई कर सकते हैं.
JEE Main April 2019 examination, 6 अप्रैल 2019 से 20 अप्रैल 2019 के बीच आयोजित किये जायेंगे, इन परीक्षा तिथियों को ध्यान में रखकर तैयारी में और मन से जुड़ जाएँ.
इसके दो पेपर होंगे पेपर 1, BE/B.Tech कोर्स में प्रवेश हेतु के लिए जबकि पेपर 2, B.Arch/ B.Planning में एडमिशन के लिए आयोजित कराये जायेंगे.
अगर बात करें जनवरी एग्जाम की तो 8 से 12 जनवरी के बीच में पेपर 1 व पेपर 2 आयोजित कराये गये थे, इनके रिजल्ट क्रमशः 19 और 31 जनवरी को डिक्लेअर किये गये थे.
अप्रैल अंत तक या कहें 30 अप्रैल तक इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम भी घोषित हो जायेगा. अब नीचे दिए गये इंस्ट्रक्शन और शेड्यूल को पढ़ें और तुरंत JEE Main की वेबसाइट पर पहुँच कर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
JEE Main April 2019 Schedule- जेईई मेन का कार्यक्रम
JEE Main April 2019 के रजिस्ट्रेशन शुरूवात: 8 फरवरी 2019
JEE Main April 2019 के रजिस्ट्रेशन अंत: 7 मार्च 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख: 8 फरवरी- 8 मार्च 2019
JEE Main 2019 II परीक्षा तिथि: 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019
JEE Main 2019 II परिणाम: 30 अप्रैल 2019 तक
JEE Main April 2019 आवेदन प्रक्रिया
1- www.jeemain.nic.in जेईई मेन की इस अधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे
2- 8 फरवरी को किसी भी वक्त एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव हो जायेगा
3- सबसे पहले बेसिक इनफार्मेशन जैसे नाम, ईमेल, पिताजी का नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर के द्वारा पंजीकरण कर लें
4- यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक देखें और अपने सर्टिफिकेट के हिसाब से जानकारियां फिल करें.
5- स्कैन्ड पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें, फीस जमा करें और अंत में सबमिट बटन प्रेस करें, आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेना न भूलें
