IIT JAM 2019 के लिए आवेदन 1 सितम्बर से शुरू होने थे लेकिन डेट चेंज हुई 5 सितम्बर से IIT JAM 2019 Application Form भरने शुरू हुए थे. कंडक्टिंग बॉडी IIT खड़गपुर ने इसका कारण स्पष्ट नहीं किया, आपको बता दें इसके अलावा भी शेड्यूल में तब्दीली हुई जैसे आवेदन पत्र में करेक्शन 30 अक्टूबर 2018 है तक होने थे लेकिन डेट बढाकर अब 10 नवम्बर कर दी गयी है. ध्यान रहे जॉइंट एडमिशन टेस्ट एग्जाम डेट 10 फरवरी 2019 में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. हमेशा की तरह परीक्षा 2 सत्र में संपन्न होगी, एक प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक.
यह भी जानें: NTA अगले साल से JEE, NEET, UGC-NET Exams के लिए फ्री कोचिंग स्टार्ट करने जा रहा है
IIT JAM 2019 महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू– 5 सितम्बर 2018
आवेदन खत्म– 10 अक्टूबर 2018
करेक्शन चालू– 25 अक्टूबर 2018
करेक्शन खत्म– 10 नवम्बर 2018
एडमिट कार्ड– 4 जनवरी 2019
परीक्षा तिथि– 10 फरवरी 2019
परिणाम– 20 मार्च 2019
IIT JAM 2019 के लिए योग्यता
IIT खड़गपुर सहित सात अन्य जोन IIT रुड़की, IIT कानपुर, IIT मद्रास, IIT गुवाहटी, IIT दिल्ली, IIT मुंबई, IISC बैंगलोर इस परिक्षा का आयोजन करेंगे. विज्ञान में मास्टरी के लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएशन कम्पलीट होना जरुरी है. और ध्यान रहे सामान्य वर्ग के छात्र के ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत और रिजर्व्ड कैंडिडेट के 50 प्रतिशत मार्क्स होना अनिवार्य है. 10 फरवरी 2019 को गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान और गणितीय सांख्यिकी की परीक्षाएं 2 सेशन में सम्पन्न होंगे.
यहाँ जानें: JEE Main 2019 Exam के बारे में जानें महत्वपूर्ण तिथियों से लेकर काउंसलिंग तक की पूरी जानकारी
ऐसे होगा IIT JAM 2019 आवेदन पत्र में सुधार
1- JAM Online Application Processing System (JOAPS) की अधिकारिक वेबसाइट joaps.iitkgp.ac.in पर विजिट करें.
2- रजिस्ट्रेशन के दौरान enrolment ID और password बनाया होगा, इसके द्वारा लागइन करें.
3- केटेगरी, जेंडर, एग्जाम सेंटर में परिवर्तन करें.
4- नेक्स्ट स्टेप है फी पेमेंट, डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के थ्रू सबमिट करें और अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.
जो छात्र पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम जैसे M.Sc., ड्यूल डिग्री, जॉइंट M.Sc.-Ph.D, M.Sc.- M. Tech, M.Sc.-M.S, इंटीग्रेटेड Ph.D., Ph.D. ड्यूल डिग्री और अन्य पीजी कोर्सेज केअप्लाई करना चाह रहे हैं,जल्द ही करेक्शन करे तैयारी में जुट जाएँ.
