The Council for the Indian School Examination (CISCE) के द्वारा ICSE कक्षा 10 वीं और ISC 12 वीं के लिए परीक्षाफल की घोषणा 7 मई 2019 को 3 बजे कर दी गयी है.
वे सभी छात्र जो परीक्षा में शामिल हुए थें वे अपना result ऑनलाइन माध्यम से ऑफीशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे. ICSE कक्षा 10 की परीक्षा 22 फरवरी 2019 से आयोजित की गयी थी, और ISC कक्षा 12 की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से आयोजित की गयी थी.
Result Career और Portal SMS के माध्यम से उपलब्ध किया जायेगा. छात्र SMS के माध्यम से भी परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने 7 अंको का यूनिक आईडी कोड के बाद ICSE या ISC टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा.
जो छात्र एक या दो विषय में फेल होते है उन्हें परीक्षा में पास होने का दूसरा मौका भी दिया जायेगा. साथ ही छात्रों को अपना result re-check करने का मौका भी दिया जायेगा.
यह सुविधा केवल 7 दिनों के लिए 7 मई 2019 से 13 मई 2019 तक उपलब्ध की जाएगी. Re-checking के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 1000 रूपए जमा करने होंगे.
परीक्षाफल में निमन्लिखित विवरण उल्लेख होंगे:
- छात्र का नाम
- बोर्ड का नाम
- कक्षा
- विश्वविद्यालय का नाम
- अनुक्रमांक नंबर
- लिंग
- कुल अंक
- कुल प्रतिशत
- विषय का नाम
- Result (पास या फेल)
छात्र निम्न तरीकों से अपना result देख सकते हैं:
- बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जायें.
- अब होम पेज पर दिए गए ‘Result’ लिंक को खोलें.
- छात्र ICSE या ISC बोर्ड अपनी कक्षा अनुसार चुने.
- अपना यूनिक आईडी संख्या और कैप्चा कोड डालें.
- कंप्यूटर स्क्रीन पर ‘Result’ pdf फॉर्मेट में दिख जायेगा.
- अपना परीक्षाफल अच्छी तरह देख कर उसे डाउनलोड करें.
- भविष्य के लिए result का प्रिंटआउट निकालें.
पिछले वर्ष ISC परीक्षा के लिए कुल 73,633 छात्र उपस्थित थें, जिनमे से 39,703 लड़के थें और 33,930 लड़कियां थी. कक्षा 12 वीं में कुल 96.57 प्रतिशत छात्र उत्तीण हुए थें और कक्षा 10 वीं में कुल 98.53 प्रतिशत छात्र उत्तीण हुए थें.
12वीं कक्षा में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बैंगलोर की विभा स्वामीनाथन के शत प्रतिशत मार्क्स आए. दूसरी तरफ 10वीं कक्षा में मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल 99.60 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष पर रहे.
इस बार कांग्रेस से शिवसेना में गयी नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर की खुशी जाहिर, CBSE के दिन स्मृति ईरानी ने साझा किया था बेते का रिजल्ट:
And the boy has made me proud with 96%! Groups hug to all mums from my son’s tenth grade who made this shared journey helpful and the stress lighter!
To all the ICSE students who have got their 10th results today, my best wishes and congratulations!
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 7, 2019