ICSE 10th & 12th Result 2019 परीक्षाफल घोषित होने की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षार्थी, परीक्षाफल से रिलेटेड सारी जानकारी पढ़ सकते हैं.
The Council for the Indian School Examination (CISCE) के द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं के लिए परीक्षाफल की घोषणा 7 मई 2019 को 3 बजे की जाएगी.
वे सभी छात्र जो परीक्षा में शामिल हुए थें वे अपना result ऑनलाइन माध्यम से ऑफीशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे. ICSE कक्षा 10 की परीक्षा 22 फरवरी 2019 से आयोजित की गयी थी, और ISC कक्षा 12 की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से आयोजित की गयी थी.
Result Career और Portal SMS के माध्यम से उपलब्ध किया जायेगा. छात्र SMS के माध्यम से भी परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने 7 अंको का यूनिक आईडी कोड के बाद ICSE या ISC टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा.
जो छात्र एक या दो विषय में फेल होते है उन्हें परीक्षा में पास होने का दूसरा मौका भी दिया जायेगा. साथ ही छात्रों को अपना result re-check करने का मौका भी दिया जायेगा.
यह सुविधा केवल 7 दिनों के लिए 7 मई 2019 से 13 मई 2019 तक उपलब्ध की जाएगी.Re-checking के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 1000 रूपए जमा करने होंगे.
परीक्षाफल में निम्नलिखित विवरण उल्लेख होंगे:
- छात्रकानाम
- बोर्ड का नाम
- कक्षा
- विश्वविद्यालय का नाम
- अनुक्रमांकनंबर
- लिंग
- कुल अंक
- कुल प्रतिशत
- विषय का नाम
- Result (पास या फैल)
छात्र निम्न तरीकों से अपना result देख सकते हैं:
- बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जायें.
- अब होम पेज पर दिए गए ‘Result’ लिंक को खोलें.
- छात्र ICSE या ISC बोर्ड अपनी कक्षा अनुसार चुने.
- अपना यूनिक आईडी संख्या और कैप्चा डालें.
- कंप्यूटर स्क्रीन पर ‘Result’ pdf फॉर्मेट में दिख जायेगा.
- अपना परीक्षाफल अच्छी तरह देख कर उसे डाउनलोड करें.
- भविष्य के लिए result का प्रिंटआउट निकालें.
पिछले वर्ष ISC परीक्षा के लिए कुल 73,633 छात्र उपस्थित थें, जिनमे से 39,703 छात्र थे और 33,930 छात्राएं थी. कक्षा 12 वीं में कुल 96.57 प्रतिशत छात्र उत्तीण हुए थे और कक्षा 10 वीं में कुल 98.53 प्रतिशत छात्र उत्तीण हुए थे.