GATE 2019 Result: परीक्षाफल आज दिनांक 15 मार्च 2019 को cut off के साथ जारी कर दिया गया है. छात्र परीक्षा फल को GOAPS वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते है.
छात्र परीक्षाफल केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देख सकते हैं. छात्र को परीक्षाफल पोस्ट या कूरियर से नहीं भेजा जायेगा. परीक्षाफल की घोषणा आई.आई.टी, मद्रास (IIT Madras) के द्वारा की गयी है.
GATE एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है जो इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, पी.एच्.डी (P.hD), एम.टेक/एम.एस.सी (M.Tech/M.Sc.) पाठयकर्मो मे प्रवेश के लिए आयोजित हुई थी.
यह परीक्षा 6 विभिन्न शहरों में आयोजित की गयी थी| GATE 2019 की परीक्षा 2, 3, 9 और 10 तारीक को ऑनलाइन मोड के द्वारा आयोजित हुई थी. GATE 2019 परीक्षाफल देखने के लिए छात्र को अपना अनुक्रमांक नंबर, पंजीकृत नंबर, और जन्म तिथि डालकर लॉग इन करना होगा.
परीक्षाफल में निमन्लिखित विवरण उल्लेख होंगे:
- छात्र का नाम
- अनुक्रमांक नंबर
- लिंग
- फोटोग्राफ
- हस्ताक्षर
- 100 में से अंक
- योग्यता अंक
- GATE अंक
- भारत श्रेणी (All India Rank)
छात्र निमन्लिखित तरीकों से GATE 2019 का परीक्षाफल डाउनलोड करें:
- Gate 2019 की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें
- Gate 2019 परीक्षाफल पर क्लिक करें
- अब अपना अनुक्रमांक नंबर, पंजीकृत नंबर, जन्म तिथि डालकर लॉग इन करें
- आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका परीक्षाफल प्रदर्शित होगा
- अब अपने परीक्षाफल की प्रिंट कॉपी निकालें
- प्रिंट कॉपी को दाखिले तक संभाल कर रखें
सभी छात्र अपने ऑफिसियल अंक परीक्षाफल के माध्यम से ही देख पाएंगे|परीक्षा अधिकारी परीक्षा परिणाम किसी भी छात्र को नहीं भिजवाएंगे.
परीक्षाफल के बाद अधिकारी GATE 2019 का स्कोर कार्ड भी जारी करेंगे. स्कोर कार्ड 20 मार्च 2019 से 31 मई 2019 तक उपलब्ध किया जायेगा. GATE 2019 का स्कोर कार्ड, परीक्षाफल जारी होने की तिथि से केवल 3 साल तक के लिए ही मान्य होगा.
सभी छात्र जो GATE 2019 में उतीर्ण हुए है, वे ही काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने में समर्थ रहेंगे. अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा में हासिल किये गए कुल अंक के आधार पर छात्र को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का मौका दिया जायेगा. यह प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के द्वारा ही आयोजित होगी.
