CET Delhi 2019 Application Form: आवेदन पत्र भरने की तिथि आज दिनांक 15 मार्च 2019 को जारी कर दी गयी है. अभ्यर्थी आवेदन 25 मार्च 2019 से कर सकते हैं.
Delhi CET एक राज्य स्तरीय पॉलिटेक्निक परीक्षा है. यह परीक्षा डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन (Department of Training and Technical Education ), गवर्नमेंट ऑफ़ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ़ डेल्ही (Government of National Capital Territory of Delhi ) के द्वारा आयोजित करायी जाती है.
CET Delhi 2019 परीक्षा के माध्यम से छात्र डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जैसे कि टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं.
CET Delhi 2019 Application Form केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही भरा जायेगा| छात्र आवेदन पत्र अप्रैल 2019 के अंतिम सप्ताह तक भर सकते हैं| अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र किसी भी ऑफलाइन मोड से परीक्षा अधिकारियों को भेजने की आवश्यकता नहीं है.
CET Delhi 2019 आवेदन पत्र कैसे भरें-
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
- अब ‘Apply for CET 2019 for Admission in Diploma Courses’ लिंक पर क्लिक करें
- परीक्षा चुनें और ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें
- सभी दी गयी जानकारी ध्यान से पढ़ें और ‘click here to proceed’ बटन पर क्लिक करें
- सभी विवरण जैसे की नाम, परीक्षा केंद्र, शिक्षात्मक योग्यता इत्यादि भरें
- सभी विवरण भरने के बाद ‘submit’ बटन पर क्लिक करें
- अब पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान की फोटो अपलोड करें
- सभी प्रक्रियाएं ध्यान से करने के बाद आवेदन शुल्क भरें
- आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यमों द्वारा ही भरा जायेगा
- आवेदन शुल्क भरने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें
परीक्षा अधिकारी छात्रों को CET Delhi 2019 आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे. इसमें छात्र आवेदन पत्र में हुई गलतियों में बदलाव कर सकेंगे. छात्र आवेदन पत्र में सुधार केवल ऑनलाइन मोड द्वारा ही कर सकेंगे.
सुधार की सुविधा अभ्यर्थियों को अप्रैल 2019 के तीसरे सप्ताह तक उपलब्ध करायी जाएगी. CET Delhi 2019 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 400/- रूपए होगा.
आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग (debit card/ credit card/ net banking) से भरा जायेगा.