Bihar Board Intermediate Result 2019: बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा का परिणाम (Bihar Board 12th Result) 2019 आज दिनांक 30 मार्च 2019 को जारी कर दिया गया है. छात्र वेबसाइट के माध्यम से परीक्षाफल देख सकते हैं.
यह परीक्षा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) के द्वारा बिहार राज्य में आयोजित करायी जाती है.
बिहार बोर्ड का मुख्यालय पटना में स्थित है, बिहार बोर्ड ने साइंस (Science), आर्ट्स (Arts) और कॉमर्स (Commerce) विषयों के लिए परीक्षाफल घोषित किया है.
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षाएं 6 से 16 फरवरी 2019 तक आयोजित करायी गयी थी. छात्र Bihar Board Inter Mediate Result 2019 केवल ऑनलाइन माध्यम से ही देख सकते हैं.
परीक्षा अधिकारी किसी भी ऑफलाइन माध्यम द्वारा परीक्षाफल घोषित नही कर रहे हैं, छात्र परीक्षाफल अनुक्रमांक संख्या या नाम के द्वारा देख सकते हैं. परीक्षाफल देखने के बाद इसका प्रिंटआउट अवश्य ले लें.
छात्र Bihar Board Inter Mediate Result 2019 निम्न तरीकों से देखें–
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- अब ‘Result’ लिंक सक्रीय है, इस पर क्लिक करें
- लिंक नयी विंडो में खुलेगा जिसमें आपको विवरण डालना होगा
- अब विवरण जैसे कि ‘अनुक्रमांक संख्या’ या ‘नाम’ डालें और ‘submit’ बटन पर क्लिक करें
- अब ‘Get Result’ बटन पर क्लिक करें
- अब आप अपना परीक्षाफल स्क्रीन पर देख सकते हैं
- Bihar Board Inter Mediate Result 2019 में दिए गये विवरण को ध्यान से देखें
- अब परीक्षाफल का प्रिंटआउट ले लें
- प्रिंटआउट को अन्य प्रक्रियाओं के लिए संभाल कर रखें
छात्र Bihar Board 12th Result 2019 में दिए गए सभी विवरण को ध्यान से देखें, विवरण जैसे कि पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि और अनुक्रमांक इत्यादि ध्यान से देखें.
यदि परीक्षाफल में कोई भी गलती होती है तो छात्र तुरंत परीक्षा अधिकारियों या सम्बंधित विद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं.
छात्र Bihar Board Inter Mediate Result 2019 में निम्न विवरण देख सकते है-
- छात्र का नाम
- पिता का नाम
- पंजीकरण संख्या
- अनुक्रमांक कोड और संख्या
- पाठ्यक्रम
- विषयों के नाम
- कुल अंक
- कुल हाशिल किये गये अंक
- विषय कोड और संख्या
- परीक्षाफल की स्थिति (उत्तीर्ण/ अनुतीर्ण)
सत्र 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 से 16 फरवरी के बीच हुई थी, जिसमें कुल 52.95% छात्र उतीर्ण हुए थे. इसमें साइंस का पास प्रतिशत 44.71, कॉमर्स का 91.39 और आर्ट्स का 63.12 था.
Bihar School Examination Board, Intermediate Exam 2019 result: 13,15,382 students appeared for the exam, pass percentage – 79.76%. pic.twitter.com/JcTpAlxwig
— ANI (@ANI) March 30, 2019
